एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग शहरी अंतर्गत आंगनबाडी सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती किया जाना है। नियुक्ति हेतु आवेदन 27 दिसंबर 2023 से 10 जनवरी 2024 तक बाल परियोजना कार्यालय दुर्ग (शहरी) (पांच बिल्डिंग, बाल संरक्षण गृह परिसर महिला एवं बाल विकास विभाग दुर्ग) में कार्यालयीन समय सुबह 10 से 5.30 बजे तक (शासकीय अवकाश को छोड़कर) सीधे अथवा पंजीकृत डॉक द्वारा जमा कर सकेंगे। सीधे कार्यालय में जमा करने की दशा में आवेदन बंद लिफाफे में देना होगा। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु 8वी बोर्ड उत्तीर्ण होना चाहिए।
परियोजना अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र मठपारा (दक्षिण) सारथी पारा वार्ड क्रं. 3 मठपारा, आंगनबाड़ी केंद्र कसेर गली वार्ड क्र 9 गिरधारी नगर, आंगनबाड़ी केंद्र उड़ियापारा केन्द्र क्रं. 3 वार्ड क्रं. 19 शहिद भगत सिंह, आंगनबाड़ी केंद्र ग्रीन चौक केंद्र क्रं. 1 वार्ड क्रं. 25 गायत्री मंदिर, आंगनबाड़ी केंद्र कातुलबोड़ केन्द्र क्रं. 1 वार्ड क्रं. 59 कातुलबोड़, आंगनबाडी केंद्र बांधातालाब केंद्र क्रं. 3 वार्ड क्रं. 35 वार्ड बांधा तालाब, आंगनबाड़ी केंद्र बांधातालाब कंेद्र क्रं. 4 वार्ड क्रं. 36 गंजपारा, आंगनबाड़ी केंद्र शिव मंदिर मिलपारा वार्ड क्रं. 38, मिलपारा, आंगनबाड़ी इंदिरा कालोनी वार्ड 39 कचहरी वार्ड, आंगनबाड़ी केंद्र बोरसी (अ) वार्ड क्रं. 52, बोरसी, आंगनबाड़ी केंद्र आजाद नगर (अ) वार्ड 57, उरला (पश्चिम) में आंगनबाड़ी सहायिका के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
आवेदन के लिए अर्हताएं- आवेदिका की आयु 18-44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। 1 वर्ष या अधिक सेवा अनुभव रखने वाली कार्यकर्ता, सहायिका, सह सहायिका, संगठिता को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। आयु की गणना नियुक्ति प्रक्रिया की सूचना जारी होने की तिथि से की जाएगी। सेवा की अधिकतम आयु सीमा 62 वर्ष होगी। गणना में पूर्ण होने वाले माह की अंतिम तिथि ली जाएगी। आवेदिका उसी ग्राम की स्थाई निवासी होना चाहिए जिस ग्राम में आंगनबाड़ी केन्द्र स्थित है। शहरी क्षेत्रों में आवेदिका उसी वार्ड की निवासी होना चाहिए।
निवासी होने के प्रमाण में- ग्राम की अद्यतन मतदाता सूची में नाम दर्ज एवं नगरी क्षेत्र होने पर संबंधित वार्ड की अद्यतन मतदाता सूची में नाम दर्ज हो तो आवेदन पत्र में उसके कमांक का उल्लेख कर प्रतिलिपि लगाई जाए अथवा ग्राम पंचायत के सरपंच तथा सचिव द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरित अथवा पटवारी तथा नगरीय निकायों में वार्ड पार्षद अथवा पटवारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र जिसमें वार्ड एवं ग्राम में निवासरत रहने का पता सहित स्पष्ट उल्लेख हो, मान्य किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग शहरी से संपर्क कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती 2024 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-
यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।