cg-nmdc-recruitment

NMDC में निकली धमाकेदार भर्ती 304 पदों पर भर्ती NMDC recruitment

NMDC ने news पेपर विज्ञापन जारी कर छत्तीसगढ़ में बम्बर भर्ती निकाली है, इसमें कुल 304 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी जिसमें 5 तरह के पदों पर अलग अलग शैक्षणिक योग्यता के आधार में भर्ती की जाएगी।

ये मुख्यरूप से ITI पर भर्ती निकली गई है। ITI किये छात्रों के लिए ये एक सुनहरा मौका है।

रिक्त पद

  1. फील्ड अटेंटेन्ट
  2. मेंटेनेंस असिस्टेंट
  3. अनुरक्षण सहायक
  4. बलास्ट GR- II
  5. MCO – GR- III

उक्त पांच प्रकार के पदों के लिए कुल 304 रिक्त पदों पर भर्ती होंगी।

यदि आप इसके लिए इच्छुक है तो आपको बताते है कि किस पद के लिए कितने पद निकाले गए है।

  1. फील्ड अटेंटेन्ट के लिए कुल 65 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता Middle pass तथा ITI रखा गया है ।
  2. मेंटेनेंस असिस्टेंट के लिए कुल 148 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता ITI in welding/fitter/machinist/motor mechanic/diesel mechanic/auto electrician रखा गया है।
  3. अनुरक्षण सहायक के लिए कुल 81 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता ITI in electrical मांगा गया है।
  4. ब्लास्टर GR- II के लिए कुल 01 पद पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता matric/ ITI with blaster/mining mate certificate and first AID certificate के साथ साथ blasting operation में 3 वर्ष का अनुभव मांगा गया है।
  5. MCO GR- III – Three year diploma in mechanical engineering with heavy vehicle driving license मांगा गया है।

उक्त पदों और उनके लिए मांगा गया शैक्षणिक योग्यता जिन अभ्यर्थियों में पास हो वो ई इन पदों के लिए आवेदन कर सकता है।

मानदेय

इन पदों के लिए मासिक मानदेय 18000/- या 19000/- मिलेगा।

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क आरक्षण के आधार तय किया गया है जो कि निम्नलिखित है –

वर्ग शुल्क

सामान्य वर्ग 150/-

पिछड़ा 150/-

अनु. जाती निःशुल्क

अनु. जनजाति निःशुल्क

आवेदन ऑनलाइन और offline आप जैसे चाहे वैसे कर सकते है।

यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो उसके लिए आवेदन 11 मार्च 2021 से ही शुरू हो गई है जिसका की अंतिम तारीख 31 मार्च 2021 तक है और यदि आप आवेदन offline करना चाहते है तो उसके लिए अंतिम तारीख 15 अप्रैल 2021 तक है ।

यदि आप online आवेदन करना चाहते है तो आप nmdc के ऑफिसियल website जो http://www.nmdc.co.in/careers/default.aspx पर जा सकते है।

उक्त जानकारियों को पढ़ने के बाद यदि आप खुद को योग्य मानते है और आवेदन करने के लिए इच्छुक है तो आपके भविष्य की कामना करते हैं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *