CG Health Department Recruitment 2023: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिला बीजापुर के अंतर्गत रिक्त संविदा पदों पर भर्ती हेतु इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन, समस्त दस्तावेजों सहित कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बीजापुर (छ.ग.) में आमंत्रित किया जा रहा है, जिसके अनुसार दिनांक 13.09.2023 संध्या 5.30 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। अन्य सभी
पदों के नाम –
- द्वितीय एएनएम (महिला)
- नर्सिंग अधिकारी
- फ़िज़ियोथेरेपिस्ट
- नेत्र सहायक
- चिकित्सा अधिकारी (आरबीएसके) (महिला)
- चिकित्सा अधिकारी (आरबीएसके) (पुरुष)
- एएनएम (आरबीएसके)
- स्टाफ नर्स (एनआरसी) महिला
- स्टाफ नर्स (एसएनसीयू)
- स्टाफ नर्स (एनबीएसयू)
- तकनीकी सहायक – ऑडियोमेट्री
- तकनीकी सहायक – श्रवण बाधित बच्चे
- काउंसलर ब्लड बैंक
- सुरक्षा गार्ड
- सचिवीय सहायक-एसएनसीयू
पदों की संख्या – कुल 71 पद
विभाग का नाम – कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई जिला – बीजापुर (छ.ग.)
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 11-09-2023
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 13-09-2023
शैक्षिक योग्यता:–
आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्था/विश्वविद्यालय से 12वीं पास / 10वीं पास / एएनएम उत्तीर्ण / बी.एससी. नर्सिंग / जीएनएम कोर्स / बीएचएमएस / बीएएमएस / बीयूएमएस / ग्रेजुएट होना चाहिए।
आयु सीमा:–
आयु सीमा 21 से 40 वर्ष होगी तथा अ.जा. एवं अ.ज.जा. वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु 05 वर्ष की छूट होगी।
आवेदन शुल्क:–
वर्ग | मानदेय प्रतिमाह 25000 एवं 25000 से कम आय के पदो के लिये | मानदेय प्रतिमाह 25000 से अधिक आय के पदो के लिये |
दिव्यांग / अजा/अजजा | 100 रू | 200 रू |
अन्य पिछड़ा वर्ग /महिला | 200 रू | 300 रू |
अनारक्षित वर्ग | 300 रू | 400 रू |
प्रत्येक पद के आवेदन पत्र के साथ निर्धारित आवेदन शुल्क राष्ट्रीयकृत बैंक द्वारा (जिला स्वास्थ्य समिति बीजापुर) Payble Branch Bijapur C.G. (SBI के लिए 02835 बैंक शाखा) के नाम से जारी डिमांड ड्राफ्ट बनाकर आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य है। बिना आवेदन शुल्क / डिमांड ड्राफ्ट के आवेदन स्वीकार नही किये जायेगें।
How To Apply For CG Health Department Recruitment 2023
दिनांक 11.09.2023 से 26.09.2023 तक विभिन्न तिथियों में आवेदक से स्वयं उपस्थित होकर आवेदन आमंत्रित किया गया था। जिसमें संशोधन करते हुए निर्धारित प्रारूप में आवेदन भरकर स्वयं द्वारा सत्यापित आवश्यक दस्तावेज एवं डिमाण्ड ड्राफ्ट की प्रति सहित स्कैन करके कार्यालयीन email id – nhmbhartibijapur@gmail.com में दिनांक 13.09.2023 संध्या 5.30 बजे तक आमंत्रित किया जा रहा है
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2023 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-
यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।