Cg Forest Society Gariaband Recruitment 2022

गरियाबंद समित प्रबंधक के पदों में भर्ती | Cg Forest Society Gariaband Recruitment 2022

Cg Forest Society Gariaband Recruitment 2022: नमस्कार दोस्तों, कार्यालय प्रबंध संचालक, जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित गरियाबंद वनमण्डल, गरियाबंद द्वाराप्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों में प्रबंधक पद के रिक्त पद के सरकारी नौकरी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार 29 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन (Online) माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

पदों का नाम – 

  • समित प्रबंधक (Committee Manager)

विभाग का नाम – 

  • कार्यालय प्रबंध संचालक, जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित गरियाबंद वनमण्डल, गरियाबंद

पदों की संख्या – 04

महत्वपूर्ण तिथियाँ – 

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 22 दिसंबर 2021
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 29 जनवरी 2022

आयु सीमा – उम्मीदवार दिनांक 29/01/2022 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली गई हो, परन्तु 35 वर्ष से अधिक न हो,

शैक्षणिक योग्यता- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12वीं, स्नातक पास होना चाहिए।

आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 29/01/2022 शाम 5 बजे तक

आवेदन पत्रों की जांच 11/02/2022 तक

वरीयता सूची का प्रकाशन की तिथि 17/02/2022 (जिसे वनमण्डल/जिला वनोपज सहकारी संघ मर्या.

गरियाबंद कार्यालय के सूचना पटल पर एवं छत्तीसगढ़ राज्य लघुवनोपज संघ मर्या रायपुर के वेबसाइट www.cgmfpfed.org एवं कलेक्टर जिला गरियाबंद के बेबवाइट gariaband.gov.in पर देखा जा सकेगा।

दावा आपत्ति की तिथि 22/02/2022 सायं 3 बजे तक (जिला यूनियन गरियाबंद कार्यालय में)

आवेदन पत्र का प्रारूप एवं नियुक्ति हेतु निर्धारित योग्यताएं आयु सीमा, अन्य अर्हताएं, चयन प्रक्रिया तथा मते संबंधित जानकारी जिला वनोपज सहकारी संघ मर्या, गरियाबंद वनमण्डल गरियाबंद से निःशुल्क प्राप्त की जा सकती है या छत्तीसगढ़ राज्य लघुवनोपज संघ रायपुर के वेबसाईट www.cgmfpfed.org ,एवं कलेक्टर गरियाबंद के बेबवाइट gariaband.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है ।

आवेदन कैसे करें –  इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन (Online) माध्यम से आवेदन कर सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें, कृपया आवेदन करने से पहले ऑफीशियल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।

Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)

Official NotificationPDF
Phone7706296148
Emailmdgariyaband@gmail.com
WhatsApp GroupJoine

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top