CG Forest Department Recruitment 2023: छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज (व्यापार एवं विकास) सहकारी संघ मर्यादित नवा रायपुर अटल नगर अंतर्गत आयुर्वेदिक इकाई जामगाँव (एम) पाटन, जिला-दुर्ग में विभिन्न पदों की संविदा नियुक्ति हेतु मुख्य परिचालन अधिकारी, महाप्रबंधक, प्रबंधक, सहायक प्रबंधक, कनिष्ठ अभियंता, लैब केमिस्ट एवं शाखा प्रभारी के पदों की भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 10.04.2023 सायं 5:30 बजे तक स्पीड पोस्ट / डाक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
पदों के नाम –
- मुख्य परिचालन अधिकारी
- महाप्रबंधक
- प्रबंधक
- सहायक प्रबंधक
- कनिष्ठ अभियंता
- लैब केमिस्ट
- शाखा प्रभारी
पदों की संख्या – कुल 15 पद
विभाग का नाम – कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज ( व्यापार एवं विकास) सहकारी संघ मर्यादित
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 20-03-2023
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 10-04-2023
1.मुख्य परिचालन अधिकारी पद के लिए:–
वेतन – 94,430/-
शैक्षिक योग्यता – आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्था/विश्वविद्यालय से एम.एस.सी. केमेस्ट्री/ बायोटेक्नोलॉजी, एम. फार्म/बी.ई./बी.टेक. (केमि. / मेके.) होना चाहिए।
अनुभव – औषधि निर्माण / सीनियर एक्जीक्यूटिव या विभाग प्रमुख (HOD) के रूप में केन्द्र शासन / राज्य शासन/सार्वजनिक उपक्रम में न्यूनतम 15 वर्ष का अनुभव।
2.महाप्रबंधक पद के लिए:–
वेतन – 86,270/-
शैक्षिक योग्यता – आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्था/विश्वविद्यालय से एम.डी. (आयुर्वेद) होना चाहिए।
अनुभव – औषधि निर्माण पूर प्रोसेसिंग/ कास्मेटिक उत्पादन के क्षेत्र में, केन्द्र शासन / राज्य शासन / सार्वजनिक उपक्रम में न्यूनतम 07 वर्ष का अनुभव।
3.प्रबंधक पद के लिए:–
वेतन – 58.170/-
शैक्षिक योग्यता – आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्था/विश्वविद्यालय से बी.ई./बी.टेक… (मैकेनिकल) / एम.कॉम. एवं सी.ए. होना चाहिए।
अनुभव – औषधि निर्माण पूर प्रोसेसिंग/ कास्मेटिक उत्पादन के क्षेत्र में, केन्द्र शासन / राज्य शासन / सार्वजनिक उपक्रम में न्यूनतम 07 वर्ष का अनुभव।
केन्द्र शासन / राज्य शासन के उपक्रम अथवा निजी औद्योगिक संस्था में वित्तीय प्रबंधन में न्यूनतम 07 वर्ष का अनुभव
4.सहायक प्रबंधक पद के लिए:–
वेतन – 40,840/-
शैक्षिक योग्यता – आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्था/विश्वविद्यालय से बी.ए.एम.एस./बी.ई./बी.टेक. (मकेनिकल) / एम.कॉम. एवं सी.ए. होना चाहिए।
अनुभव – किसी भी इण्डस्ट्री में मशीनों के रख-रखाव के क्षेत्र में न्यूनतम 05 वर्ष का अनुभव।
औषधि निर्माण/फूड प्रोसेसिंग/कास्मेटिक इडस्ट्रीज भंडारण/ इन्वेंट्री मैनेजमेंट / प्रोक्योरमेंट में न्यूनतम 05 वर्ष का अनुभव
5.कनिष्ठ अभियंता पद के लिए:–
वेतन – 31,450/-
शैक्षिक योग्यता – आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्था/विश्वविद्यालय से बी.ई./बी.टेक. (इलेक्ट्रिकल/ मेकेनिकल) होना चाहिए।
अनुभव – किसी भी इण्डस्ट्री में मशीनों के रख-रखाव के क्षेत्र में न्यूनतम 02 वर्ष का अनुभव।
6.लैब केमिस्ट पद के लिए:–
वेतन – 20,900/-
शैक्षिक योग्यता – आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्था/विश्वविद्यालय से बी.एस.सी. बॉयोलॉजी होना चाहिए।
अनुभव – लैव केमिस्ट के रूप में अनुभवी को प्राथमिकता
7.शाखा प्रभारी पद के लिए:–
वेतन – 18,420/-
शैक्षिक योग्यता – आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्था/विश्वविद्यालय से डिप्लोमा (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल) होना चाहिए।
अनुभव – औषधि निर्माण/ फूड प्रोसेसिंग/ कास्मेटिक इडस्ट्री के पाउडरिंग कार्य में न्यूनतम 03 वर्ष का सुपरवाइजर का अनुभव
आयु सीमा:–
आवेदक की आयु 01.01.2023 को न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिये।
How To Apply For CG Forest Department Recruitment 2023
इच्छुक उम्मीदवार नियुक्ति हेतु आवेदन निर्धारित प्रपत्र में केवल स्पीड पोस्ट/डाक से दिनांक 10.04.2023 (सोमवार) सायं 05:30 तक ही स्वीकार किये जायेंगे। अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेगें। अन्य किसी माध्यम से आवेदन पत्र प्रेषित नहीं किये जायेंगें। व्यक्तिगत रूप से प्राप्त अथवा अन्य माध्यमों से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।
छत्तीसगढ़ वन विभाग भर्ती 2023 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-
यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।