यूपीएससी ने जारी किया सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती का नोटिफिकेशन नमस्कार दोस्तों इंडियन पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा जारी किए गए असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती 2021 के नोटिफिकेशन के बारे में सभी सवाल डॉट्स किलर करते हैं यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन विज्ञापन जारी आर्म्ड पुलिस फोर्स असिस्टेंट कमांडेंट की भर्ती के लिए 5 मई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं ऑफिशल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर 5 मई 2021 तक दोस्तों यहाँ विज्ञापन टोटल 159 पदों पर भर्ती के लिए जारी किया गया है.
BSF 35 पोस्ट CRPF के लिए 36 पोस्ट CISF के लिए 67 पोस्ट ITBP 20 पोस्ट SSB से 1 पोस्ट टोटल 159 पोस्ट.
एग्जाम सेंटर आप अपने सुविधानुसार नजदीक एग्जाम सेंटर का चयन कर सकते हैं.
कंडीशन इंडियन सिटीजन होना चाहिए मेल और फीमेल कैंडिडेट दोनों आवेदन करने के लिए पात्र होंगे मेल और फीमेल कैंडिडेट दोनों अप्लाई कर सकते हैं करीब 20 साल और मैक्सिमम 25 साल होना चाहिए 1 अगस्त 2021 की स्थिति में क्वालिफिकेशन स्नातक करने के लिए कैंडिडेट के पास बैचलर डिग्री होना चाहिए सभी मेल और फीमेल कैंडीडेट्स आवेदन कर सकते हैं दोस्तों जो भी ग्रेजुएशन फाइनल ईयर में है वह भी इसमें आवेदन कर सकते हैं.
ऑनलाइन पेमेंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा कार्ड डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से पेमेंट कर सकते है. उम्मीदवारों को रु। 200 / – के शुल्क का भुगतान करना होगा
महिला / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को छोड़कर जिन्हें शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.
Physical Tests
Male | Females | |
(a) 100 Meters race | In 16 seconds | In 18 seconds |
(b) 800 Meters race | In 3 minutes 45 seconds | In 4 minutes 45 seconds |
(c) Long Jump | 3.5 Meters 3.0 meters (3 chances) | 3.0 meters (3 chances) |
(d) Shot Put (7.26 Kgs.) | 4.5 Meters | 4.5 Meters |
अगर आपको लगता है कि मुझे इसमें आवेदन नहीं करना चाहिए था तो एप्लीकेशन को वापस ले सकते हैं 18 मई 2021 तक भर्ती के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दिया है नोटिफिकेशन जरूर देखें और पीडीऍफ़ को डाउनलोड जरूर करें.
Official Notification | |
Application Link | https://upsconline.nic.in/mainmenu2.php |
WhatsApp Group | Click Here |