Bhilai Steel Plant Recruitment 2022

भिलाई स्टील प्लांट में विभिन्न 252 पदों में भर्ती ऑनलाइन आवेदन करे | Bhilai Steel Plant Recruitment 2022

Bhilai Steel Plant Recruitment 2022: स्पात संयंत्र, जो सेल का ध्वजवाहक संयंत्र है, जिसे देश में सर्वश्रेष्ठ एकीकृत इस्पात संयंत्र होने के लिए प्रधानमंत्री ट्रॉफी प्रदान की गई है। यह रेलपत भारी स्टील प्लेट, रिवार्स, वायर रॉड्स तथा स्ट्रक्चरल्स दन करता है। भिलाई इस्पात संयंत्र, युवा प्रोफेशनल्स / डॉक्टरों से इसके संयंत्र / अस्पताल एवं विभिन्न खदानों निम्नांकित पद हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करता है, जिसके अनुसार दिनांक 17 दिसम्बर 2022 तक ऑनलाइन (Online) आवेदन कर सकते हैं।

पदों के नाम  विभिन्न

पदों की संख्या – कुल 252 पद 

विभाग का नाम – भिलाई इस्पात संयंत्र / चन्द्रपुर फेरो एलॉय प्लांट (सी.एफ.पी.) / सेलम स्टील प्लांट (एस.एस.पी.) सेल

महत्वपूर्ण तिथियाँ –

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 17-11-2022
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 17-12-2022

शैक्षिक योग्यता:– 

वरिष्ठ सलाहकार (कार्डियोलॉजी) (ई 4 ग्रेड) – किसी विश्वविद्यालय/मेडिकल काउन्सिल ऑफ इण्डिया से मान्यता प्राप्त संस्थान/नेशनल बोर्ड ऑफ एक्जामिनेशन/नेशनल मेडिकल कमीशन से कार्डियोलॉजी में डी.एम./डी.एन.बी. उत्तीर्ण।

वरिष्ठ सलाहकार (न्यूरो सर्जरी) (ई. 4 ग्रेड) – किसी विश्वविद्यालय/मेडिकल काउन्सिल ऑफ इण्डिया से मान्यता प्राप्त संस्थान/नेशनल बोर्ड ऑफ एक्जामिनेशन/नेशनल मेडिकल कमीशन से न्यूरो सर्जरी में एम.सी.एन./डी.एन.बी. उत्तीर्ण।

सलाहकार (ई 3 ग्रेड) – किसी विश्वविद्यालय/मेडिकल काउन्सिल ऑफ इण्डिया से मान्यता प्राप्त संस्थान / नेशनल बोर्ड ऑफ एक्जामिनेशन/नेशनल मेडिकल कमीशन से जनरल मेडिसिन / जनरल सर्जरी/साइकेट्री/आर्थोपेडिक्स/ ई.एन.टी./ट्रॉसफ्यूजन मेडिसिन में पी.जी. डिग्री/डी.एन.बी. उत्तीर्ण।

ट्रॉसफ्यूजन मेडिसिन के लिये, पैथोलॉजी में पी.जी. डिग्री/डी.एन.बी. उत्तीर्ण करने के पश्चात् विशेष रूप से इम्यूनो हेमेटोलॉजी और ब्लड ट्रॉसफ्यूजन या ट्रॉसफ्यूजन मेडिसिन में अनुभव/प्रशिक्षण प्राप्त किया हो।

आवेदन करने की अन्तिम तिथि को, वांछित शैक्षणिक योग्यता के पश्चात, कम से कम तीन वर्ष का कार्य अनुभव।

वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (ई 2 ग्रेड) – किसी विश्वविद्यालय/मेडिकल काउन्सिल ऑफ इण्डिया से मान्यता प्राप्त संस्थान / नेशनल बोर्ड ऑफ एक्जामिनेशन/ नेशनल मेडिकल कमीशन से जनरल मेडिसिन/जनरल सर्जरी/साइक्रेट्री/आर्थोपेडिक्स/ ई.एन.टी./ ट्रॉसफ्यूजन मेडिसिन में पी.जी. डिग्री/डी.एन.बी. उत्तीर्ण।

सिफ्यूजन मेडिसिन के लिये, पैथोलॉजी में पी.जी. डिग्री/डी.एन.बी. उत्तीर्ण करने के पश्चात् विशेष रूप से इम्यूनो हेमेटोलॉजी और ब्लड ट्रॉसफ्यूजन या ट्रांसफ्यूजन मॉडसिन में अनुभव /प्रशिक्षण प्राप्त किया हो।

आवेदन करने की अन्तिम तिथि को, वांछित शैक्षणिक योग्यता के पश्चात, कम से कम एक वर्ष का कार्य अनुभव।

चिकित्सा अधिकारी (1 ग्रेड) – किसी विश्वविद्यालय/मेडिकल काउन्सिल ऑफ इण्डिया से मान्यता प्राप्त संस्थान/नेशनल बोर्ड ऑफ एक्जामिनेशन/ नेशनल मेडिकल कमीशन से एम. बी.बी.एस. उत्तीर्ण।

आवेदन करने की अन्तिम तिथि को इन्टर्नशिप के पश्चात, शासन से मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज/अस्पताल/संस्थान में कम से कम एक वर्ष का कार्य अनुभव।

प्रबंधक (हाइड्रॉलिक्स) -(अनुरक्षण एवं उपयोगितायें (3 ग्रेड) – किसी शासकीय मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से मेकेनिकल इंजीनियरिंग में पूर्णकालिक बी.ई./बी.टेक. उत्तीर्ण।

आवेदन करने की अन्तिम तिथि को वांछित शैक्षणिक योग्यता के पश्चात अधिकारी संवर्ग में इस्पात उद्योग/खनन क्षेत्र/तेल और गैस उद्योग/ पेट्रोकेमिकल उद्योग / रेल्वे/बिजली संयंत्रों / विमानन उद्योग/ शिपिंग उद्योग में हाइड्रॉलिक सिस्टम मेंटेनेन्स के क्षेत्र में न्यूनतम 7 वर्ष का अनुभव)

प्रबंधक (मेकॅनिकल) (पावर इंजीनियरिंग मटनेन्स) (3) – किसी शासकीय मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पूर्णकालिक बी.ई./बी.टेक. उत्तीर्ण।

वैध वाइब्रेशन एनालिस्ट सी.ए.टी. प्रमाणीकरण धारक।

आवेदन करने की अन्तिम तिथि को वांछित शैक्षणिक योग्यता के पश्चात अधिकारी संवर्ग में इस्पात उद्योग/पेट्रोकेमिकल उद्योग उर्वरक उद्योग बिजली संयंत्र में कण्डीशन मॉनिटरिंग, वाइब्रेशन एनालिसिस और हाईस्पीड रोटरी मशीनों के वैसेन्सिंग के क्षेत्र में न्यूनतम 7 वर्ष का अनुभव।

प्रबंधक (मेकेनिकल) (बार एंव रॉड मिल) (ई 3 ग्रेड) – किसी शासकीय मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से मेकेनिकल इंजीनियरिंग में पूर्णकालिक बी.ई./बी.टेक उत्तीर्ण।

आवेदन करने की अन्तिम तिथि को वांछित शैक्षणिक योग्यता के पश्चात अधिकारी संवर्ग में, किसी भी एकीकृत इस्पात संयंत्र में न्यूनतम 0.5 मीट्रिक टन वार्षिक उत्पादन क्षमता वाले बार मिल/वायर रॉड मिल में हाइड्रॉलिक सिस्टम एवं सी.एन.सी. मशीनों सहित मशीनों के कमीशन एवं यांत्रिकीय अनुरक्षण के कार्य में न्यूनतम 7 वर्ष का अनुभव।

प्रबंधक (इलेक्ट्रिकल) बार एंव रोड मिल) (ई 3 ग्रेड) – किसी शासकीय मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स और इन्स्ट्रूमेन्टेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग में पूर्णकालिक बी.ई./बी.टेक, उत्तीर्ण।

आवेदन करने की अन्तिम तिथि तक वांछित शैक्षणिक योग्यता के पश्चात अधिकारी संवर्ग में, किसी भी एकीकृत इस्पात संयंत्र में न्यूनतम 0.5 मीट्रिक टन वार्षिक उत्पादन क्षमता वाली बार मिल/वायर रॉड मिल को एल.वी./एम.वी. ड्राइव, लेवल-1 और लेवल- 2 ऑटोमेशन, इन्स्ट्रूमेन्टेशन और सी.एन.सी. मशीनों के कमीशन एवं रखरखाव में न्यूनतम 7 वर्ष का अनुभव।

उप प्रबंधक (खनन) (रावघाट माइन्स के लिए) (ई 2 ग्रेड) – किसी शासकीय मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से माइनिंग इंजीनियरिंग में पूर्णकालिक बी.ई./बी.टेक उत्तीर्ण।

मेटालिफेरस माइन्स रेगुलेशन एक्ट, 1961 के तहत् प्रथम श्रेणी खान प्रबंधक का प्रमाणपत्र (रिस्ट्रिक्टेड/अनरेस्ट्रिक्टेड) धारी।

आवेदन करने की अन्तिम तिथि को प्रथम श्रेणी खान प्रबंधक प्रमाणपत्र प्राप्त करने के पश्चात, अधिकारी संवर्ग में, किसी भी गैर-कोयला खदान (ओपनकास्ट/अण्डरग्राउण्ड) में न्यूनतम 4 वर्ष कार्य का अनुभव।

उप प्रबंधक (भूगर्भशास्त्र) (रावघाट माइन्स के लिए) (ई 2 ग्रेड) – किसी शासकीय मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से भूगर्भशास्त्र में पूर्णकालिक मास्टर ऑफ साइंस (एम.एस.सी.) या मास्टर ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (एम.एस. सी. टेक) उत्तीर्ण।

आवेदन करने की अन्तिम तिथि को वांछित शैक्षणिक योग्यता के पश्चात अधिकारी संवर्ग में, किसी भी गैर-कोयला खदान (ओपनकास्ट/अन्डरग्राउण्ड) एक्सप्लोरेशन प्रोजेक्ट/दोनों में न्यूनतम 4 वर्ष कार्य का अनुभव।

सहायक प्रबंधक (बॉयलर अपरेशन इंजीनियर) (ई 1 ग्रेड) – किसी शासकीय मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल/ केमिकल पावर प्लान्ट प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में पूर्णकालिक बी.ई. /बी.टेक उत्तीर्ण।

राज्य/केन्द्रीय सॉयलर बोर्ड द्वारा जारी बॉयलर अपरेशन इंजीनियर (बी. आ.ई.) प्रमाण पत्र धारी।

How To Apply For Bhilai Steel Plant Recruitment 2022

इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन (Online) माध्यम से आवेदन कर सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें, कृपया आवेदन करने से पहले ऑफीशियल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।

भिलाई स्टील प्लांट भर्ती 2022 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-

Official NotificationPDF
Application Formsail.ucanapply.com
Facebook GroupJoin
Telegram GroupJoin
Join WhatsAppJoin
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *