bastar-sambhag-daava-aapatti-nirakaran

बस्तर संभाग के सहायक ग्रेड-03 भर्ती परीक्षा 2021 की कौशल परीक्षा का दावा-आपत्ति निराकरण

बस्तर संभाग के सहायक ग्रेड-03 दावा-आपत्ति निराकरण: “विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड” बस्तर संभाग, जगदलपुर द्वारा सहायक ग्रेड-03 भर्ती परीक्षा 2021 अन्तर्गत कौशल परीक्षा (कम्प्यूटर स्कील टेस्ट) दिनांक 13/04/2022 को आयोजित किया गया था। बोर्ड द्वारा उक्त कौशल परीक्षा (कम्प्यूटर स्कील टेस्ट) का परिणाम दिनांक 22/04/2022 को घोषित कर अभ्यर्थियों से दिनांक 25/04/ 2022 सायं 05:00 बजे तक दावा-आपत्ति आमंत्रित की गई थी।

पदों के नाम  सहायक ग्रेड-03

विभाग का नाम – कार्यालय कमिश्नर, बस्तर संभाग जगदलपुर(छ.ग) “विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड”

अभ्यर्थियों द्वारा स्वयं उपस्थित होकर तथा बोर्ड केई-मेल में दावा-आपत्ति प्रस्तुत किया गया। “विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड” द्वारा प्राप्त दावा-आपत्ति का निराकरण कर प्रकाशित कर दिया गया है, जिसे बोर्ड के वेबसाईट तथा कार्यालयीन सूचना पटल मे अवलोकन कर सकते है।

बस्तर संभाग के सहायक ग्रेड-03 दावा-आपत्ति निराकरण

कृपया उक्त विज्ञप्ति परीक्षार्थियों के हित में अपने लोकप्रिय दैनिक समाचार पत्र में एवं जिलों से मुद्रित होने वाले सभी संस्करणों में समाचार वृत्त के रूप में प्रकाशित करने का कष्ट करें।

महत्वपूर्ण लिंक :-

Official Websitejssbbastar.cgstate.gov.in
Telegram GroupJoin
Join WhatsAppJoin
ऐसे ही नौकरी के संबंध में तमाम जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को अवश्य जॉइन करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *