balodabazar-placement-camp

बलौदाबाजार : रोजगार कार्यालय में 4 अगस्त 2021 को प्लेसमेंट कैम्प

जिला रोजगार अधिकारी द्वारा जानकारी प्रदान किया गया है कि 4 अगस्त  2021 को निजी क्षेत्र में नियोजन हेतु जिला रोजगार कार्यालय बलौदाबाजार द्वारा  कार्यालय परिसर में  प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

इस प्लेसमेन्ट कैम्प में नियोजक मॉडन फर्निचर बलौदाबाजार द्वारा कम्प्यूटर आपरेटर के 01 पद, सेल्समेन के 02 पद, मनेजर के 01 पद एवं सुपरवाईजर के 02 पद योग्यता स्नातक, डीसीए, एमबीए  उम्र 21 से 25 वर्ष वेतन 6000 से 15000  तक पदानुसार  देय होगा। कार्यक्षेत्र बलौदाबाजार होगा।

अलर्ट सेक्यूरिटी रायपुर द्वारा मार्केटिंग के 10 पद, सुपरवाईजर के 10 , सहा. सुपरवाईजर के 10 पद, सेक्यूरिटी गार्ड के 50 पद, कारपेंटर  के 12 पद, सहायक कारपंेटर के 10 पद एवं एजेंट के 10 पद, योग्यता 8वंी पास से स्नातकोत्तर उत्तीर्ण, उम्र 18 से 50 वर्ष  वेतन 6000 से 12000 हजार तक देय होगा।

कार्यक्षेत्र रायपुर , दुर्ग कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़, होगा। प्लेसमेन्ट कैम्प सुबह 11ः00 से 3ः00 बजे तक  रोजगार कार्यालय परिसर बलौदाबाजार में   आयोजित किया जायेगा।

इच्छुक आवेदक समस्त प्रमाण, पत्र आधार कार्ड,, दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए मास्क एवं सेनेटाइजर के साथ उपस्थित हो सकते है। अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय से या दूरभाष न. 07727222143 से सम्पर्क कर सकते है। 

दूरभाष न. 07727222143
WhatsApp GroupJoin

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top