Ayurveda Department Bastar, Jagdalpur Recruitment 2023: कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी जिला बस्तर, जगदलपुर (छ.ग.) द्वारा अनुमोदन उपरान्त जिला बस्तर के चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों की सीधी भर्ती हेतु छत्तीसगढ़ के स्थानीय मूल निवासियों से विज्ञापन में उल्लेखित नियम व शर्ते अनुसार निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र दिनांक 20.07.2023 सायंकाल 05:00 बजे तक आमंत्रित किये जाते हैं। अन्य सभी जानकारी शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा एवं आवेदन प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई है।
पदों के नाम –
- आयुर्वेद महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (दाई)
- औषधालय सेवक
- रसोईया
पदों की संख्या – कुल 14 पद
विभाग का नाम – कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी जिला बस्तर, जगदलपुर (छ.ग.)
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 07-07-2023
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 23-07-2023
1.आयुर्वेद महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (दाई) पद के लिए:–
वेतन – वेतन मेट्रिक्स में लेबल-3 (18000-56900)
शैक्षिक योग्यता –
- शासन से मान्यता प्राप्त संस्था/ बोर्ड से हाईस्कूल /हायर सेकण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण।
- शासन से मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण केन्द्र से महिला आयुर्वेद स्वास्थ्य कार्यकर्ता (दाई) का न्यूनतम एक वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त।
2.औषधालय सेवक पद के लिए:–
वेतन – वेतन मेट्रिक्स में लेबल-1 (15600-49400)
शैक्षिक योग्यता – शासन से मान्यता प्राप्त संस्था/बोर्ड से आठवी परीक्षा उत्तीर्ण ।
3.रसोईया पद के लिए:–
वेतन – वेतन मेट्रिक्स में लेबल-1 (15600-49400)
शैक्षिक योग्यता – शासन से मान्यता प्राप्त संस्था/बोर्ड से आठवी परीक्षा उत्तीर्ण ।
आयु सीमा:–
प्रत्येक ऐसे अभ्यर्थी पात्र होंगे, जिनकी आयु दिनांक 01.05.2023 को 18 वर्ष से कम तथा 35 वर्षो से अधिक न हो, परन्तु छत्तीसगढ़ के स्थानीय/मूल निवासी अभ्यर्थी के लिये शासन नियमानुसार कलेण्डर वर्ष 2023 की समाप्ति तक को निर्धारित आयु सीमा में 05 वर्ष छूट की पात्रता होगी।
How To Apply For Ayurveda Department Bastar, Jagdalpur Recruitment 2023
आवेदन दिनांक 20.07.2023 को सायं 05.00 बजे तक पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट, अधिकृत कोरियर द्वारा पता- कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी, कुम्हारपारा, माड़िया चौक, जगदलपुर, जिला बस्तर, पिन- 494001″ में अनिवार्य रूप से प्राप्त होना चाहिये। विलंब से प्राप्त होने वाले आवेदनों अथवा डाक व्यवस्था में हुए विलंब के कारण को मान्य नही किया जावेगा तथा ऐसे आवेदन अस्वीकार कर दिये जायेगें। सीधे आवेदन पत्र स्वीकार नही किये जायेगे।
आयुर्वेद विभाग बस्तर, जगदलपुर भर्ती 2023 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-
यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।