Ayurveda College Bilaspur Recruitment 2023: कार्यालय प्राचार्य, शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, बिलासपुर के चतुर्थ श्रेणी (लेब अटेन्डेन्ट, भृत्य, चौकीदार, स्वच्छक, माली, गार्डन सर्वेन्ट एवं आया) के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 19/06/2023 दिन सोमवार को कार्यालयीन समय 05:30 बजे तक अथवा उसके पूर्व आवश्यक रूप से प्राप्त हो जाना चाहिए। अन्य सभी जानकारी शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई है।
पदों के नाम –
- लेब अटेण्डेन्ट
- भृत्य
- चौकीदार (केवल पुरूष)
- गार्डन सर्वेन्ट
- स्वच्छक
- माली
- आया (केवल महिला)
पदों की संख्या – कुल 24 पद
विभाग का नाम – कार्यालय प्राचार्य, शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, बिलासपुर, छत्तीसगढ़
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 25-05-2023
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 19-06-2023
शैक्षिक योग्यता:–
सरल क्रमांक 01 में अंकित पद लेब अटेण्डेन्ट हेतु माध्यमिक शिक्षा मण्डल अथवा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से हाई स्कूल परीक्षा (दसवीं) उत्तीर्ण। सरल क्रमांक 02 से 07 में अंकित पदों हेतु पूर्व माध्यमिक प्रमाण पत्र परीक्षा आठवीं) अथवा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से आठवीं परीक्षा उत्तीर्ण।
आयु सीमा:–
आयु, दिनांक 01 जनवरी 2023 को न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होगी। छ.ग. शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी पत्र क्रमांक एफ-3-2/2015/1-3, दिनांक 30.01.2019 के अनुसार सीधी भर्ती के पदों पर कैलेण्डर वर्ष 2023 की समाप्ति तक छ.ग. के मूल / स्थानीय निवासियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष में दी गई 05 वर्ष की छूट की अवधि को दिनांक 01/01/2019 से 31/12/2023 अर्थात् 05 वर्ष तक बढ़ाया गया है।
चयन प्रक्रिया:–
पद क्रमांक 01 लैब अटेण्डेन्ट हेतु हाई स्कूल परीक्षा तथा पद क्रमांक 02 से 07 तक के पद हेतु आठवीं के प्राप्तांकों के प्रतिशत का 80 प्रतिशत में प्राप्त अंक तथा आयुष विभाग में संविदा / कलेक्टर दर/ दैनिक श्रमिक के रूप में कार्य करने के अनुभव का अधिकतम 20 अंक को जोड़कर बनाये गये मेरिट सूची के आधार पर चयन किया जावेगा अनुभव हेतु एक पूर्ण वर्ष के लिए 03 अंक प्रदान किया जावेगा तथा पूर्ण वर्ष से अधिक छः माह से कम हेतु कोई अंक प्रदान नहीं किया जावेगा और छः माह या इससे अधिक के अनुभव को अगले पूर्ण वर्ष में परिवर्तित करके 03 अंक प्रदान किया जावेगा।
इस प्रकार अनुभव का अधिकतम 20 अंक प्रदान किया जा सकेगा। आयुष विभाग में कार्य करने के अनुभव की पुष्टी हेतु संबंधित कोषालय से एक पूर्ण वर्ष हेतु प्रारंभ मध्य एवं अंत के माह का न्यूनतम तीन वेतन / पारिश्रमिक भुगतान संबंधि दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य है। इसके अभाव में अनुभव मान्य नहीं होगा।
सरल क्रमांक 01 में विज्ञापित लैब अटेन्डेन्ट के कुल 03 पदों हेतु उक्तानुसार बनाये गये वर्गवार मेरिट सूची के आधार पर पांच गुना अभ्यर्थियों को जमा किए गये दस्तावेजों का मूल दस्तावेज / प्रमाण पत्रों के साथ सत्यापन हेतु बुलाया जायेगा। दस्तावेजों के सत्यापन पश्चात् सही पाये गए अभ्यर्थियों में से मेरिट के आधार पर चयन पश्चात् नियुक्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे।
पद क्रमांक 02 से 07 तक विज्ञापित कुल 21 पदों हेतु उक्तानुसार बनाये गये वर्गवार मेरिट सूची के आधार पर पांच गुना अभ्यर्थियों को जमा किए गये दस्तावेजों का मूल दस्तावेज / प्रमाण पत्रों के साथ सत्यापन हेतु बुलाया जायेगा। दस्तावेजों के सत्यापन पश्चात सही पाये गए अभ्यर्थियों में से वर्गवार मेरिट के आधार पर विज्ञापित कुल 21 पदों के तीन गुना अभ्यर्थियों को विज्ञापित विभिन्न पदों के चयन हेतु काऊन्सिलिंग के लिये पुनः बुलाया जावेगा तथा मेरिट के क्रम में अभ्यर्थियों द्वारा स्वयं के लिये चयनित पदों पर नियुक्ति दिया जावेगा।
How To Apply For Ayurveda College Bilaspur Recruitment 2023
समस्त आवश्यक सहपत्रों सहित पूर्णतया भरे हुए आवेदन पत्र कार्यालय प्राचार्य, शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, बिलासपुर, नागोराव शेष भवन, जुना बिलासपुर, छत्तीसगढ़, पिन कोड 495001 के पते पर पंजीकृत डाक/ स्पीडपोस्ट के माध्यम से दिनांक 19/06/2023 दिन सोमवार को कार्यालयीन समय 05:30 बजे तक अथवा उसके पूर्व आवश्यक रूप से प्राप्त हो जाना चाहिए।
आवेदक कृपया ध्यान देवें कि डाक अथवा किन्हीं कारण से होने वाले विलंब के लिए कार्यालय जिम्मेदार नहीं होगा। अंतिम तिथि एवं समय के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जावेंगे एवं वे आवेदन स्वतः ही निरस्त समझे जावेंगे। इस संबंध में कोई पत्र व्यवहार मान्य नहीं होगा। आवेदन पत्र सीधे स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
आयुर्वेद महाविद्यालय बिलासपुर भर्ती 2023 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-
यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।