Ambikapur Sugar Factory Recruitment 2023: माँ महामाया सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित्, अम्बिकापुर ग्राम – केरता के स्वीकृत स्टॉफिंग पैटर्न अनुसार कारखाने के नियमित 35 एवं सीजनल 106 कुल 141 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 19/10/2023 एवं 20/10/2023 को साक्षात्कार के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य सभी जानकारी शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई है।
पदों के नाम –
- सहायक इंजीनियर मैकेनिकल
- सहायक इंजीनियर इलेक्ट्रिकल
- सहायक इंजीनियर उपकरण
- वरिष्ठ अभियंता विद्युत
- सहायक इंजीनियर सिविल
- ड्राफ्ट्समैन-सह-ट्रेसर
- फोरमैन मैकेनिकल, बोइलिंग
- गन्ना उतारने वाला
- ऑपरेटर गन्ना वाहक
- ड्राइव ऑपरेटर
सभी पदों की जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना का अवलोकन करें।
पदों की संख्या – कुल 143 पद
विभाग का नाम – माँ महामाया सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित, अम्बिकापुर
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 15-10-2023
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 20-10-2023
शैक्षिक योग्यता:–
आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्था/विश्वविद्यालय से इंजीनियरी स्नातक / आईटीआई + ऑटोकैड / बी.एससी. / स्नातक / 12वीं पास होना चाहिए।
आयु सीमा:–
आवेदक की आयु 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया:–
चयनित उम्मीदवार के गृह जिले से कारखाना प्रबंधन के द्वारा चरित्र सत्यापन संबंधी रिपोर्ट संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक से मंगाया जावेगा। चरित्र सत्यापन में विपरीत टिप्पणी पाये जाने की स्थिति में उम्मीद्वार की सेवाएं स्वमेय समाप्त मानी जावेगी।
अभ्यर्थीयों के चयन उपरान्त कार्यभार ग्रहण कराने के पूर्व अभ्यर्थीयों के शैक्षणिक अर्हता एवं अनुभव संबंधी मूल प्रमाण-पत्रों का सत्यापन कारखाने द्वारा किया जावेगा तथा आवश्यक होने पर अभ्यर्थी के पूर्व नियोक्ता संस्थान / शैक्षणिक संस्थान से भी अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत प्रमाण-पत्रों का सत्यापन मंगाया जावेगा। विपरीत टिप्पणी पाये जाने की स्थिति में उम्मीदवार की सेवाएं स्वमेय समाप्त मानी जावेगी तथा वैधानिक कार्यवाही के लिए कारखाना प्रबंधन स्वतंत्र रहेगा।
How To Apply For Ambikapur Sugar Factory Recruitment 2023
साक्षात्कार दिनांक 19/10/2023 एवं 20/10/2023 को समस्त मूल शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव प्रमाण-पत्र के साथ उपस्थिति होना अनिवार्य होगा, अलग से डाक के माध्यम से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी।
साक्षात्कार Walk-In-Interview दिनांक 19/10/2023 एवं 20/10/2023 को समय प्रातः 10.30 बजे, स्थान माँ महामाया सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित्, अम्बिकापुर, ग्राम-केरता, पोस्ट-खड़गवॉकला, तहसील प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छ.ग.) 497223 में आयोजित किया जाएगा।
अंबिकापुर शक्कर कारखाना भर्ती 2023 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-
यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।