Agriculture Department Mahasamund Recruitment 2023: छत्तीसगढ़ राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी (CGSWMA) इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर, कृषक नगर, लाभाण्डी रायपुर छ.ग. के पत्र क्रमांक 668 / CGSWMA/2022 रायपुर दिनांक 29.09. 2022 एवं 735 / CGSWMA / 2022 रायपुर दिनांक 18.10.2022 प्राप्त निर्देश के परिपालन में योजना के सफल संचालन हेतु निम्नांकित संविदा पदों के सम्मुख दर्शाये गये वांछित अर्हतानुसार संविदा नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 25/06/2023 तक आवेदन कर सकते हैं।
पदों के नाम –
- WDT सदस्य (यांत्रिकी)
- WDT सदस्य (आजीविका)
- WDT सदस्य (समूह विकास)
- लेखापाल सह डाटा एण्ट्री ऑपरेटर
पदों की संख्या – कुल 20 पद
विभाग का नाम – कार्यालय उपसंचालक कृषि जिला – महासमुन्द (छ.ग.)
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 07-06-2023
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 25-06-2023
1.WDT सदस्य (यांत्रिकी) पद के लिए:–
वेतन – 31450/-
शैक्षिक योग्यता –
- न्यूनतम-बी.टेक. (कृषि अभियांत्रिकी)/बी.ई. सिविल / दो वर्षीय स्नातकोत्तर डिग्री अथवा डिप्लोमा रूरल टेक्नालॉजी एण्ड मैनेजमेंट विषय में।
- वांछनीय मृदा एवं जल संरक्षण/ वानिकी / शुष्कभूमि कृषि / उद्यानिकी / जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधक में अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता।
- कम्प्यूटर ज्ञान आवश्यक।
2.WDT सदस्य (आजीविका) पद के लिए:–
वेतन – 25780/-
शैक्षिक योग्यता –
- न्यूनतम-बी.एस.सी. (कृषि/वानिकी/उद्यानिकी/ मत्स्य) BV & AHSc
- वांछनीय-मृदा एवं जल संरक्षण / वानिकी / शुष्कभूमि कृषि / उद्यानिकी / जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधक में अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता।
- कम्प्यूटर ज्ञान आवश्यक।
3.WDT सदस्य (समूह विकास) पद के लिए:–
वेतन – 25780/-
शैक्षिक योग्यता –
- न्यूनतम – एम. बी. ए. अथवा प्रबंधन में समतुल्य स्नातकोत्तर अथवा समतुल्य स्नातकोत्तर डिप्लोमा / सामाजिक कार्य (MSW)/समाजशास्त्र स्नातकोत्तर।
- वांछनीय-मृदा में एवं जल संरक्षण/वानिकी / शुष्कभूमि कृषि/उद्यानिकी/जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधक में अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता।
- कम्प्यूटर ज्ञान आवश्यक।
4.लेखापाल सह डाटा एण्ट्री ऑपरेटर पद के लिए:–
वेतन – 20900/-
शैक्षिक योग्यता –
- न्यूनतम- शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थाओं से कम्प्यूटर में डिप्लोमा अथवा डिग्री।
- किसी भी संस्थान से टेली में न्यूनतम 06 माह का डिप्लोमा।
- किसी भी चार्टेड एकाउंटेड वाला व्यय योजना से प्रतिपूर्ति योग्य किसी भी परिस्थिति में राज्य शासन (C.A.) से एक वर्ष आर्टिकलशीप का अनुभव प्रमाण पत्र।
आयु सीमा:–
योजनांतर्गत मैदानी स्तर हेतु पदों (WDT सदस्य (यांत्रिकी), WDT सदस्य (आजीविका ) एवं WDT सदस्य (समूह विकास) के लिये अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष होगी।)
चयन प्रक्रिया:–
मेरिट के आधार पर चयन किया जावेगा। अभ्यर्थी छ.ग. का मूल निवासी होना अनिवार्य है जिसके लिए सक्षम प्राधिकारी का प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। आवेदन पत्र कार्यालय में सीधे स्वीकार नही किये जायेंगे। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही स्वीकार होंगे।
How To Apply For Agriculture Department Mahasamund Recruitment 2023
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25/06/2023. कार्यालयीन समय तक है। आवेदन पत्र के साथ दो पासपोर्ट साइज के फोटो, शैक्षणिक योग्यता, जम्न तिथि, अनुभव, जाति, निवास संबंधी प्रमाण पत्र स्वप्रमाणित प्रतियां संलगन करें। समय सीमा के पश्चात् प्राप्त पत्रों पर विचार नही किया जावेगा। पृथक-पृथक पद हेतु पृथक-पृथक आवेदन करना होगा।
लिफाफे के उपर एवं आवेदन पत्र में पद का नाम जिसके लिये आवेदन किया जा रहा है का स्पष्ट उल्लेख करना होगा। लिफाफे के उपर प्रेषक एवं पत्र व्यवहार का पता स्पष्ट होन चाहिए अन्यथा आवेदन निरस्त किया जावेगा।
कृषि विभाग महासमुन्द भर्ती 2023 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-
यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।