Eklavya Vidyalaya Rajnandgaon Recruitment 2023: एकलव्य आदर्श आवासीय छत्तीसगढ़ के शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयो के संचालन हेतु गठित छ.ग. में राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण विभाग तथा आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थांन समिति जिला रायपुर छ.ग के अन्तर्गत राजनांदगांव जिले में विभिन्न आवासीय विद्यालयों में इस शैक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु अस्थाई रूप से निश्चित तनख्वा पर अध्यापन कार्य हेतु अतिथि शिक्षको की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 08.06.2023 तक स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
पदों के नाम –
- टीजीटी
- पीजीटी
पदों की संख्या – कुल 15 पद
विभाग का नाम – कार्यालय कलेक्टर, राजनांदगांव (आदिम जाति अनुसूचित जाति विकास विभाग)
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 08-05-2023
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 08-06-2023
1.टीजीटी पद के लिए शैक्षिक योग्यता:–
न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ एनसीईआरटी के रिजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन से संबंधित विषय में 04 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स या संबंधित विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की डिग्री।
- TGT (हिन्दी) – स्नातक में एक विषय हिन्दी होना चाहिए।
- TGT (अंग्रेजी) – स्नातक में एक विषय अंग्रेजी होना चाहिए।
- TGT (कला एवं काफट शिक्षक) – ललित कला (Fine Art) में स्नातक होना चाहिए।
2.पीजीटी पद के लिए शैक्षिक योग्यता:–
न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ एनसीईआरटी के रिजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन से संबंधित विषय में 02 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स या संबंधित विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर की डिग्री।
- PGT (राजनीति विज्ञान) – राजनीति में स्नातकोत्तर उपाधि धारक हो। स्नातक स्तर पर भी राजनीति विषय होना चाहिये।
- PGT (भूगोल) भूगोल में स्नातकोत्तर उपाधि धारक हो। स्नातक स्तर पर भी भूगोल विषय होना चाहिये।
- PGT (अर्थशास्त्र) इकोनोमिक्स / एप्लाईड इकोनोमिक्स / कबजनेस इकोनोमिक्स में स्नातकोत्तर उपाधि धारक हो। स्नातक स्तर पर भी इकोनोमिक्स विषय होना चाहिये।
- PGT (समाजशास्त्र) समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर उपाधि धारक हो। स्नातक स्तर पर भी समाजशास्त्र विषय होना चाहिये।
- PGT (हिन्दी) हिन्दी साहित्य में स्नातकोत्तर उपाधि धारक हो। स्नातक स्तर पर भी हिन्दी विषय होना चाहिये।
आयु सीमा:–
- पीजीटी और टीजीटी के लिए – 01 अप्रैल 2023 की स्थिति में न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 60 वर्ष है।
- सेवा निवृत्त शिक्षकों के लिए – अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष (01 अप्रैल 2023 की स्थिति में) होगी। बशर्ते वे आवासीय व्यवस्था में काम करने के लिए चिकित्सकीय रूप से स्वस्थ हो। चिकित्सा-सह-फिटनेस प्रमाणपत्र जमा करना होगा।
चयन प्रक्रिया:–
- जिला समितियों के अधीन विद्यालय के लिए प्राप्त आवेदनों का परीक्षण उपरांत पात्र अभ्यर्थियों का शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव के आधार पर मेरिट तैयार कर पदवार शिक्षकों का एक पैनल तैयार करेगी। यदि आवश्यक हुआ साक्षात्कार आयोजित कर शैक्षणिक मूल्यांकन के साथ साक्षात्कार के अंक जोड़ कर अंतिम मेरिट सूची के आधार पर अंतिम पैनल तैयार किया जायेगा जिसे वर्ष भर में उत्पन्न होने वाली रिक्तियों के लिए उपयोग में लाया जायेगा।
- जिला स्तर पर जिलों के अधीन विद्यालयों के लिए आवश्यक शिक्षकों की संख्या का निर्धारण कर विज्ञापन तैयार कर प्रदेश के 02 प्रमुख समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित कराया जायेगा।
वेतन:–
पीजीटी- Rs.320/-प्रति कालखण्ड के मान से अधिकतम रू. 45000/- प्रतिमाह के मान से एवं टीजीटी- Rs.300/-प्रति कालखण्ड के मान से अधिकतम रू.42000/- के मान से।
अतिथि शिक्षकों को न्यूनतम 5 कालखण्ड प्रति दिन और अधिकतम 6 कालखण्ड आवंटित किया जा सकता है। प्रति अवधि के आधार पर अतिथि शिक्षकों का अधिकतम वेतन निम्नानुसार अधिकतम तक सीमित किया जाता है।
How To Apply For Eklavya Vidyalaya Rajnandgaon Recruitment 2023
इच्छुक उम्मीदवार स्पीड पोस्ट के माध्यम से केवल डाक द्वारा पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, आवेदन करने का पता – कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास राजनांदगांव जिला – राजनांदगांव (छ.ग.) पिन कोड 491441
एकलव्य विद्यालय राजनांदगांव भर्ती 2023 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-
यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।