Education Department Bilaspur Recruitment 2023: कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, बिलासपुर (छ. ग.) द्वारा व्याख्यता / शिक्षक / सहायक शिक्षक एवं अन्य कार्यालयीन स्टाफ के संविदा पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 23/05/2023 तक ऑनलाइन (Online) आवेदन कर सकते हैं। अन्य सभी जानकारी शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, अनुभव एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई है।
पदों के नाम –
- व्याख्याता
- शिक्षक
- सहायक शिक्षक
- कंप्यूटर शिक्षक
- ग्रंथपाल
- व्यायाम शिक्षक
पदों की संख्या – कुल 144 पद
विभाग का नाम – कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, बिलासपुर (छ. ग.)
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 09-05-2023
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 23-05-2023
शैक्षिक योग्यता:–
आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्था/विश्वविद्यालय से संबंधित विषय/क्षेत्र में स्नातक / बी.एड / डी.एड. / डी.एल.एड / कंम्प्यूटर / T.E.T होना चाहिए।
आयु सीमा:–
01 मई 2023 की स्थिति में आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है।
चयन प्रक्रिया:–
आवेदन एवं चयन प्रक्रिया तथा रिक्त पदो के आरक्षण के संबंध में स्पष्ट किया जाता है कि जिला बिलासपुर हेतु स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय स्वीकृत किये गये हैं, जिनके लिये पृथक-पृथक शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक सेट-अप प्रत्येक विद्यालय को पृथक-पृथक ईकाई मानकर स्वीकृत किया गया है। जिस पर नियुक्ति का अधिकार संबंधित विद्यालय की प्रबंधन एवं संचालन समिति को दिया गया है।
चयन प्रक्रिया के सरलीकरण संसाधन की बचत, अभ्यर्थियों की सुविधा तथा पात्र एवं उत्कृष्ट अभ्यर्थियों को अधिकाधिक अवसर प्रदान करने की दृष्टि से एकीकृत ऑनलाईन आवेदन लिए जा रहे हैं अतः जिले के समस्त विद्यालयों हेतु प्रवर्गवार एवं विषयवार एकीकृत मेरिट सूची तैयार कर स्वीकृत कुल पदों का योग करते हुए अधिकतम 05 गुना अभ्यर्थियों को मूल प्रमाण पत्रों के जॉच / सत्यापन हेतु आहूत किया जावेगा एवं सत्यापन में उपस्थित अन्यर्थियों का ही मेरिट सूची तैयार किया जायेगा। शिक्षक कम्प्यूटर के लिए दस्तावेज सत्यापन में उपस्थित कौशल परीक्षा में सम्मिलित किया जायेगा।
महत्वपूर्ण दस्तावेज:–
- समस्त शैक्षणिक एवं व्यावसायिक प्रमाण पत्र।
- निवास प्रमाण पत्र।
- आयु प्रमाण पत्र (जन्म प्रमाण पत्र या हाई स्कूल अंक सूची।
- पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड/ईपिक कार्ड/ड्रायविंग लायसेंस शासन द्वारा जारी अन्य दस्तावेज)
- T.E,T./C.TET का प्रमाण पत्र (आवश्यकतानुसार)
- दो नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो।
How To Apply For Education Department Bilaspur Recruitment 2023
इच्छुक उम्मीदवार पदों हेतु पदवार लिंक जारी किए गए है। जिसमें जाकर आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 /5 / 2023 समय रात्रि 11:59 बजे तक अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।
व्याख्याता पद में संविदा नियुक्ति 2023-24 हेतु आवेदन लिंक
शिक्षक पद में संविदा भर्ती 2023-24 हेतु आवेदन लिंक
सहा. शिक्षक पद में संविदा नियुक्ति 2023-24 हेतु आवेदन लिंक
शिक्षा विभाग बिलासपुर भर्ती 2023 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-
यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।