SECR Bilaspur Recruitment 2023: दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे कार्मिक विभाग, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, बिलासपुर द्वारा अप्रेंटिस एक्ट 1961 के अंतर्गत निम्नलिखित पदनामित ट्रेडों पर अप्रेंटिस के रूप में चयन (Engagement) के लिए बिलासपुर मण्डल हेतु पात्र उम्मीदवारों से भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 03-05-2023 से 03-06-2023 रात 23:59 बजे तक ऑनलाइन (Online) आवेदन कर सकते हैं। अन्य सभी जानकारी शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, अनुभव एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई है।
पदों के नाम –
- कारपेन्टर
- कोपा (65 Divn.+25HQ / Const)
- ड्राफ्ट मैन (सिविल)
- इलेक्ट्रीशियन
- इलेक्ट्रॉनिक/ मैकेनिक
- फिटर
- मशीनिष्ट
- पेन्टर
- प्लम्बर
- आर. ए. सी. मैकेनिक
- शीट मेटल वर्कर
- स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) (15 Divn. + 15 HQ /Const.)
- स्टेनोग्राफर (हिन्दी) (15 Divn. + 15 HQ / Const.)
- टर्नर
- वेल्डर
- वायरमैन
- गैस कट्टर
- डिजिटल फॉटोग्राफर (02 Divn. + 02HQ)
पदों की संख्या – कुल 548 पद
विभाग का नाम – दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे कार्मिक विभाग, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, बिलासपुर
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 05-05-2023
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 03-06-2023
शैक्षिक योग्यता:–
- 10+2 प्रणाली के तहत 10वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए।
- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई कोर्स पास होना चाहिए।
आयु सीमा:–
उम्मीदवार को 01.07.2023 को 15 वर्ष की आयु पूरी करनी चाहिए और 24 वर्ष की आयु पूरी नहीं करनी चाहिए। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 05 वर्ष, ओबीसी के लिए 03 वर्ष और भूतपूर्व सैनिक और पीडब्ल्यूडी के लिए 10 वर्ष की छूट है।
चयन प्रक्रिया:–
प्रवीणता सूची बनाने हेतु निम्नलिखित मापदंड अपनाया जाएगा, अभ्यर्थी द्वारा मैट्रिक (न्यूनतम 50% अंक अहर्ता हेतु आवश्यक होगा ) तथा आई. टी. आई. मे प्राप्त अंक प्रतिशत को समान भारता देते हुये प्रवीणता सूची जारी की जाएगी स्थापना नियम क्रमांक 201 / 2017) अभ्यर्थी आवेदन करते समय अपने 10वी और आईटीआई (ITI) के अंक को पोर्टल पर योग्यता सेक्शन मे निश्चित रूप से भरे अन्यथा आपके आवेदन पर विचार नहीं किया जाएग तथा आपका आवेदन स्वतः निरस्त हो जाएगा।
How To Apply For SECR Bilaspur Recruitment 2023
इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन (Online) माध्यम से आवेदन कर सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें, कृपया आवेदन करने से पहले ऑफीशियल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर भर्ती 2023 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-
यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।