CG Medical and Health Department Recruitment 2023: कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला-बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.) द्वारा जिले में स्वीकृत आर.ओ.पी. वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु रिक्त पदों को अस्थाई रूप से कलेक्टर दर पर रखे जाने की अनुमति उपरांत तालिकानुसार अस्थाई रिक्त पदों की कलेक्टर दर पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 06 अप्रैल 2023 समय सायं 5:30 बजे तक स्पीड पोस्ट / डाक / कोरियर / के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
पदों के नाम –
- Laboratory Technicians – DPHL
- Laboratory Technician-NUHM
- Dental Assistant
- ANM- NHM
- ANM-RBSK
- ANM-NUHM
- Aya Bai
- Cleaner
- Support Staff (Housekeeping staff)
- Secretarial Assistant: NTEP
- Jr. Secretrial Assistant – LDC-NUHM
- Jr. Secretarial Assistant – PADA
- Jr. Secretarial
- Assistant – NHM
- Security Guard
- Class IV – NUHM
पदों की संख्या – कुल 39 पद
विभाग का नाम – कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवंस्वास्थ्य अधिकारी जिला-बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.)
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 29-03-2023
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 06-04-2023
शैक्षिक योग्यता:–
आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्था/विश्वविद्यालय से संबंधित विषय/क्षेत्र में बीएससी (एमएलटी) / 12वीं पास / 8वीं पास / एएनएम पास / डिप्लोमा समकक्ष होना चाहिए।
आयु सीमा:–
अनिवार्य शैक्षणिक अर्हता अनुरूप कार्य कुशलता नहीं पाये जाने पर तत्काल सेवा से पृथक किया जावेगा, आयु सीमा 01 जनवरी 2023 को न्युनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष तक होना चाहिए।
महत्वपूर्ण दस्तावेज:–
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं / 10 वीं अंकसूची (जन्मतिथि के प्रमाण हेतु)
- संबंधित अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता के परीक्षा के समस्तं वर्षों की अंकसूची।
- संबंधित डिप्लोमा / डिग्री का प्रमाण पत्र।
- संबंधित कौंसिल का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र (संबंधित है तो)।
- जिला रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र।
- छत्तीसगढ़ राज्य के वर्तमान बलौदाबाजार-भाटापारा जिला के सीमा क्षेत्र के अंतर्गत विकासखण्ड बलौदाबाजार, भाटापारा, कसडोल, पलारी, सिमगा के निवासी होने संबंधी सक्षम अधिकारी द्वारा जारी छ.ग. का निवासी प्रमाण पत्रI
- जाति प्रमाण पत्र।
How To Apply For CG Medical and Health Department Recruitment 2023
उपरोक्तानुसार इच्छुक समस्त अर्हताधारी अभ्यार्थी द्वारा स्वप्रमाणित समस्त दस्तावेज के साथ निर्धारित समय में कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला- बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.) में स्वयं उपस्थित होकर निर्धारित प्रपत्र में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
निर्धारित तिथि दिनांक 06/04/2023 एवं कार्यालयीन समय सायं 5:30 बजे के पश्चात् प्रस्तुत आवेदन अथवा स्पीड पोस्ट / डाक / कोरियर / अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
छत्तीसगढ़ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2023 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-
यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।