Agriculture Department Korba Recruitment 2023: छ.ग. राज्य जलग्रहण प्रबंधन एजेंसी (छ.ग.) इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर कृषक नगर लाभांडी रायपुर का पत्र क्र. 989/CGSWMA / 22 रायपुर दिनांक 27.12. 2022 के तहत स्वीकृत पद संरचना अनुसार WDC-PMKSY 2.0 योजनांतर्गत वर्ष 2021-22 में जिले में स्वीकृत परियोजनाओं में परियोजना स्तर पर अधोवर्णित पदों व उनके सम्मुख दर्शाये गये विवरण अनुसार निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता सहित वांछित अर्हताधारी इच्छुक अभ्यर्थियों से दिनांक 20.03.2023 को सायं 5.30 बजे तक संपूर्ण योग्यता एवं अनुभव व प्रमाण पत्रों सहित आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप मे पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट से आमंत्रित किया जाता है।
पदों के नाम –
- WDT सदस्य (यांत्रिकी)
- WDT सदस्य (आजीविका)
पदों की संख्या – कुल 29 पद
विभाग का नाम – कार्यालय उपसंचालक, कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY-Watershed Dev.) कृषि विभाग, जिला – कोरबा (छ.ग.)
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 28-02-2023
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 20-03-2023
1.WDT सदस्य (यांत्रिकी) पद के लिए:–
वेतन – 31450/-
शैक्षिक योग्यता – आवेदन करने के लिए आवेदक के पास बी. टेक. (कृषि अभियांत्रिकी) / बी.ई. सिविल / दो वर्षीय स्नातकोत्तर डिग्री अथवा डिप्लोमा रूरल टेक्नॉलाजी एण्ड मेनेजमेंट विषय में होना चाहिए।
वांछनीय – मृदा एवं जल संरक्षण / वानिकी / शुष्क भूमि कृ षि / उद्यानिकी / जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन में अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता।
2.WDT सदस्य (आजीविका) पद के लिए:–
वेतन – 25780/-
शैक्षिक योग्यता – आवेदन करने के लिए आवेदक के पास बी. एस. सी. (कृषि / वानिकी / उद्यानिकी / मत्स् य) / BV& AHSC होना चाहिए।
वांछनीय – मृदा एवं जल संरक्षण / वानिकी / शुष्कभूमि कृषि / उद्यानिकी / जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन में अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता।
आयु सीमा:–
उम्मीदवार को दिनांक 01.01.2023 को न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होनी चाहिए। अन्य विशेष वर्ग जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिला उम्मीदवारों को राज्य शासन द्वारा समय- समय पर जारी किये गये आदेशों के अनुरूप आयु में छुट की पात्रता होगी।
How To Apply For Agriculture Department Korba Recruitment 2023
अपूर्ण अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र अमान्य कर दिये जायेंगे। ऐसे आवेदन पत्रों के संबंध में कोई अलग सूचना नहीं दी जावेगी। आवेदन पत्र बंद लिफाफे में जमा करने की अंतिम तिथि 20/03/2023 तक कार्यालयीन समय 5.30 बजे तक पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट से कार्यालय उप संचालक कृषि, कृषि विभाग, जिला कोरबा (छ.ग.) को प्राप्त हो जाना चाहिए। निर्धारित तिथि एवं समय समाप्त होने के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नही किया जावेगा। व्यक्तिगत आवेदन पत्र एवं कोरियर से प्राप्त आवेदन पत्र मान्य नही किया जावेगा।
कृषि विभाग कोरबा भर्ती 2023 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-
Official Notification | |
Official Notification | |
Facebook Group | Join |
Telegram Group | Join |
Join WhatsApp | Join |
यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।