Women and Child Development Department Bijapur Recruitment 2023: कार्यालय कलेक्टर (महिला एवं बाल विकास शाखा) बीजापुर द्वारा संचालित सखी ‘वन स्टॉप सेंटर में स्वीकृत सेवा प्रदाता के रिक्त पद परामर्शदाता, केस वर्कर एवं बहुउद्देशीय सहायक हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 16/02/2223 को प्रातः 9:00 बजे से 12:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। अन्य सभी जानकारी शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, अनुभव एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई है।
पदों के नाम –
- पद परामर्शदाता
- केस वर्कर
- बहुउद्देशीय सहायक
पदों की संख्या – 03 पद
विभाग का नाम – कार्यालय कलेक्टर जिला बीजापुर (छत्तीसगढ) (महिला एवं बाल विकास शाखा )
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 01-01-2023
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 16-02-2023
1.पद परामर्शदाता पद के लिए:–
वेतन – 20000/-
शैक्षिक योग्यता –
- एम. एस. डब्ल्यू की डिग्री / क्लिनीकल साइकोलॉजी सें डिग्री।
- जिला / राज्य स्तर पर एक प्रतिष्ठित मानसिक स्वास्थ्य संस्थान / क्लिनिक में मनोचिकित्सक अथवा काउंसलर के रूप में कार्य करने का कम से कम 03 वर्ष का अनुभव।
- कम्प्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है।
2.केस वर्कर पद के लिए:–
वेतन – 15000/-
शैक्षिक योग्यता –
- विधि में डिग्री अथवा एम.एस.डब्ल्यू की डिग्री।
- कम से कम 3 वर्ष का शासकीय या गैर शासकीय संस्था में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मुद्दों पर कार्य अनुभव।
- मानव संसाधन और केन्द्र के प्रभावी संचालन हेतु जिले के स्थानीय निवासियों को प्राथमिकता दी जावेगी।
- कम्प्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है।
3.बहुउद्देशीय सहायक पद के लिए:–
वेतन – 8000/-
शैक्षिक योग्यता – आठवीं कक्षा में उत्तीण महिला, जिसके पास भृत्य / सहायक के रूप में कार्य करने का कम से कम 3 वर्ष का अनुभव। अधिकतम शैक्षणिक योग्यता को प्राथमिकता दी जावेगी।
आयु सीमा:–
आवेदक की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया:–
परामर्शदाता हेतु – निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अंक का Weightage देते हुए 60 अंक । पद हेतु वांछित अनुभव से अधिक होने पर प्रत्येक वर्ष हेतु 02 अंक अधिकतम 20 अंक मान्यता प्राप्त संस्था से 1 वर्षीय कम्प्यूटर डिप्लोमा प्रमाण पत्र हेतु 10 अंक साक्षात्कार 10 अंको होगा जिसमे सम्प्रेषण ज्ञान, विधि संबंधी ज्ञान एवं निर्णय क्षमता ज्ञान पर आधारित होगें।
केस वर्कर हेतु – निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अंक का Weightage देते हुए 60 अंक । पद हेतु वांछित अनुभव से अधिक होने पर प्रत्येक वर्ष हेतु 02 अंक अधिकतम 25 अंक । मान्यता प्राप्त संस्था से 1 वर्षीय कम्प्यूटर डिप्लोमा प्रमाण पत्र हेतु 05 अंक एवं साक्षात्कार 10 अंको होगा जिसमे सम्प्रेषण ज्ञान, विधि संबंधी ज्ञान एवं निर्णय क्षमता ज्ञान पर आधारित होगें।
बहु उद्देशीय सहायक – निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त प्रतिशत का 100 अंक का Weightage देते हुए 80 अंक पद हेतु वांछित अनुभव से अधिक होने पर प्रत्येक वर्ष हेतु 02 अंक अधिकतम 20 अंक।
आवश्यक दस्तावेज:–
- जन्मतिथि हेतु 10 वीं की अंकसूची / प्रमाण पत्र
- 12 वीं की अंकसूची
- स्नातक की अंकसूची
- स्नातकोत्तर की अंकसूची (पद अनुरूप आवश्यक होने पर)
- विज्ञापन अनुसार निर्धारित अवधि का अनुभव प्रमाण पत्र
- व्यवसायिक पाठ्यक्रम का प्रमाण पत्र (पद अनुरूप आवश्यक होने पर)
- निवास प्रमाण पत्र
- रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
- अन्य संलग्नकों का विवरण
How To Apply For Women and Child Development Department Bijapur Recruitment 2023
इच्छुक महिला अभ्यर्थी निर्धारित दिनांक 16/02/2023 को प्रातः 9:00 बजे से 12:00 बजे तक जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग बीजापुर में पंजीयन कराते हुए आवेदन प्रस्तुत कर अपरान्ह 03:00 बजे से साक्षात्कार में सम्मिलित हो सकेंगें।
महिला एवं बाल विकास विभाग बीजापुर भर्ती 2023 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-
यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।