कार्यालय कलेक्टर पदेन अध्यक्ष जिला खनिज संस्थान न्यास, प्रबंधकारणी समिति जिला – बीजापुर, छत्तीसगढ़ के क्रमांक 1428 और दिनांक – 06.03.2021 द्वारा विज्ञापन जारी किया गया है जिसमे छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के युवाओं के लिए vacancy निकाली गई है।
आइये देखते है कि किन किन पदों के लिए vacancy निकाली गई है?-
क्रमांक पद का नाम मासिक वेतन कुल पद
01 विकास सहायक 75,000/- 01
02 लेखपाल 18,420/- 01
03 सहायक ग्रेड-3 14,200/- 02
04 भृत्य 11,360/- 01
इस तरह छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में कुल 05 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है।
आइये जान लेते है कि उपरोक्त में किस पद के लिए क्या शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता है । यदि आप विकास सहायक के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपके पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए या इसके समतुल्य किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से management से डिप्लोमा के डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
इस पद पर भर्ती संविदा पर 03 वर्षो के लिए की जाएगी और इस पद के लिए आवेदनकर्ता के अधिकतम आयु 01 जनवरी के स्थिति में 60 वर्ष होनी चाहिए इससे अधिक आयु के लोग इस पद के लिए अयोग्य माने जाएंगे।
इस पद के लिए चयन एक परीक्षा और एक साक्षत्कार को लेने के बाद मेरिट में आने के बाद किया जाएगा।
लेखापाल के लिए आवेदन करने हेतु आवेदन कर्ता के पास 05 वर्षों का लेखा कार्य मे होना अनिवार्य है ।
वही सहायकग्रेड -3 के लिए आवेदनकर्ता के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की डिग्री और मान्यता प्राप्त संस्थान से हिंदी व इंग्लिश की टाइपिंग सर्टिफिटेक होनी अनिवार्य है।
यदि आप भृत्य के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको मान्यता प्राप्त संस्थान से 8वी पास होना चाहिए।
इन पदों पर यदि आप विकास सहायक के लिए आवेदन करेंगे तो पूरे छत्तीसगढ़ से आवेदन कर सकते है वही लेखापाल, सहायक ग्रेड-3 और भृत्य के लिए बीजापुर जिले के स्थायी निवासियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 मार्च 2021 तक है जिसे आप speed post कर सकते है जिसका पता है कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बीजापुर, पिन – 494444 इस पाते पर आप 25 मार्च शाम 05:30 बजे तक speed post से अपना आवेदन कर सकते है।
इच्छुक अभ्यर्थियों को हमारी तरफ से good luck.