Chhattisgarh Municipal Army Recruitment 2022: कार्यालय, संभागीय सेनानी, नगरसेना, बिलासपुर संभाग, बिलासपुर (छत्तीसगढ़) द्वारा तीन वर्ष की परिवीक्षा अवधि के लिए चतुर्थ श्रेणी के पदों में उद्भूत रिक्तियों पर भर्ती हेतु नगरसेना, विभाग में स्वयंसेवक के पद पर पदस्थ रहते हुए छै. वर्ष की सेवाअवधि पूर्ण कर चुके हैं, उनसे निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं, जिसके अनुसार दिनांक 30.11.2022 को सायं 5.30 बजे तक पंजीकृत डाक स्पीड पोस्ट अथवा स्वयं उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं।
पदों के नाम –
- भृत्य
- कुक
- सफाई कर्मचारी ( स्वीपर)
पदों की संख्या – 03 पद
विभाग का नाम – कार्यालय, संभागीय सेनानी, नगरसेना, बिलासपुर संभाग, बिलासपुर (छत्तीसगढ़)
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 18-11-2022
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 30-11-2022
शैक्षिक योग्यता:–
कक्षा आठवी उत्तीर्ण स.क. 01 एवं 02 के लिए तथा स.के. 03 हेतु कक्षा पांचवी उत्तीर्ण होना चाहिए। उपरोक्त स.क. 01 एवं 02 पद पर केवल स्वयंसेवी नगरसैनिक जिनकी 06 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण हो चुकी है एवं जो वर्तमान में रोल पर है ऐसे ही अभ्यर्थी उक्त पद हेतु आवेदन पत्र स्वीकार्य होंगे।
स.क. 03 पद हेतु जिला रायगढ़ के स्थानीय निवासी जो कि कक्षा पांचवी उत्तीर्ण हो, ऐसे ही अभ्यर्थी उक्त पद हेतु आवेदन पत्र स्वीकार्य होंगे।
शारीरिक दक्षता:–
ऊंचाई 162 से.मी. या उससे अधिक ( सामान्य संवर्ग, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए ) 153 से.मी. या उससे अधिक अनुसूचित जनजाति संवर्ग के पुरुष / महिला अभ्यर्थियों के लिए तथा 158 से.मी. सवर्ग के शेष महिला अभ्यर्थियों के लिए।
सीना – बिना फुलाए 81 सेमी एवं कुलाने पर 86 रोमी अनुज्ज०जा० सवर्ग को छोकराज जाति अभ्यर्थियों के लिए बिना फुलाए 18 से मे) फुलाने ५२ ४१ सेमी, सभी वर्ग के अन्यस्थियों को इसी सीना फुलाना अनिवार्य है। महिला अभ्यर्थियों का इनकता से छूट होगी।
अभ्यर्थियों को दृष्टि संबंधी कोई रोग होना नहीं चाहिए, दृष्टि बिना चश्मे के एक आस की 6/9 तथा दूसरी आंख की 6/12 से कम नहीं होना चाहिए।
आयु सीमा:–
आयु दिनांक 01.01.2022 की स्थिति में न्यूनतम 24 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष होना चाहिए। शासन द्वारा समय-समय पर आयु सीमा में दी गई छूट का प्रावधान होगा।
How To Apply For Chhattisgarh Municipal Army Recruitment 2022
इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 30.11.2022 को सायं 5.30 बजे तक पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट अथवा स्वयं उपस्थित होकर जिला सेनानी, नगरसेना, कार्यालय जिला बिलासपुर में भृत्य / कुक तथा जिला रायगढ़ में सफाई कर्मचारी ( स्वीपर) स्थानीय बाजार दर पर मय आवश्यक प्रमाण पत्रों (छायाप्रति स्वयं से सत्यापित ) स्वीकार किए जाएंगे। अंतिम तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्र निरस्त माना जावेगा।
छत्तीसगढ़ नगर सेना भर्ती 2022 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-
यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।