कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, राजनांदगांव (छ.ग.) द्वारा आकस्मिकता निधि से वेतन प्राप्त करने वाले कर्मचारी (चौकीदार-04 पद, जलवाहक-06 पद, स्वीपर 01 पद) के कुल 11 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि- 16/09/2022 संध्या 5.00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। अन्य सभी जानकारी शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, अनुभव एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई है।
पदों के नाम –
- चौकीदार – 04 पद
- जलवाहक – 06 पद
- स्वीपर – 01 पद
पदों की संख्या – कुल 11 पद
विभाग का नाम – कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, राजनांदगांव (छ.ग.)
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 25-08-2022
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 16-09-2022
शैक्षिक योग्यता:–
कक्षा 5 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
अनुभव:–
सेवा कार्य करने हेतु तत्पर तथा आवेदित पद से संबंधित कार्य के अनुभव का प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो तो) संलग्न करें। यदि किसी कार्य में विशेषज्ञता रखते हो तो विशेष योग्यता जैसे ड्राईवर इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर एवं बढई इत्यादि प्रमाण- पत्र भी संलग्न करें। कलेक्टर द्वारा निर्धारित दर।
आयु सीमा:–
प्रत्येक ऐसे अभ्यर्थी पात्र होंगे, जिनकी आयु दिनांक 01.01.2022 को 18 वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से अधिक न हो, परन्तु छत्तीसगढ़ के स्थानीय/मूल निवासी अभ्यर्थी के लिये उच्चतर आयु सीमा 40 वर्ष होगी। छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमीलेयर), महिला इत्यादि के लिए अधिकतम आयु सीमा में राज्य शासन द्वारा जो छूट दी गई है, वह छूट यथावत लागू रहेगी, तथा सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आयु के संबंध में समय-समय पर जारी निर्देशों के आधार पर अभ्यर्थियों को आयु में दी जाने वाली सभी प्रकार की छूट को सम्मिलित करने के बाद अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी।
चयन प्रक्रिया:–
आवेदन प्राप्त होने के बाद आवेदक द्वारा पांचवी कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर प्राविण्य सूची तैयार की जायेगी और उक्त सूची के आधार पर रिक्त पद से 15 गुणा उम्मीदवारों को कौशल परीक्षा हेतु बुलाया जायेगा। इस संबंध में सूचना वेबसाईट पर प्रकाशित की जायेगी।
How To Apply For Office of District and Sessions Judge Recruitment 2022
आवेदक द्वारा आवेदन पत्र को उपयुक्त रूप से भरकर कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, राजनांदगांव में रखे गये ड्राप बाक्स में डालना होगा। अन्य किसी माध्यम से यथा- कोरियर या रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट से भेजे गये आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। (आवेदक को आवेदन पत्र के साथ स्वयं का पता लिखा एवं यथोचित डाक टिकिट लगा हुआ दो नग लिफाफा संलग्न करना होगा।)
कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश भर्ती 2022 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-
यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।