Chief Executive Officer Recruitment 2022: छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन “बिहान” द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन “बिहान” की पहल से गठित सूरजपुर सेफ फूड फॉर्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड विकासखण्ड सूरजपुर, जिला सूरजपुर एक कृषक उत्पादक कम्पनी है. बिहान के सहयोग से इस उत्पादक कम्पनी द्वारा कृषि उत्पादक, ऑफ फॉर्म-नान फॉर्म एवं लघु वनोपज आधारित वैल्यू चैन परियोजना का संचालन जिला सूरजपुर में किया जावेगा, जिसके अनुसार दिनांक 08.07.2022 को वॉक इन इंटरव्यू माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
पदों के नाम – मुख्य कार्यपालन अधिकारी
पदों की संख्या – 01 पद
वेतन – 30,000/-
विभाग का नाम – छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन “बिहान”
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 30-06-2022
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 08-07-2022
शैक्षिक योग्यता:–
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर MBA (ABM, RM), BBA / BSC, MSc.(AG.), MSW, MA(RD)] विषय में उर्त्तीण।
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम एक वर्षीय कम्प्यूटर डिग्री / डिप्लोमा।
- ग्रामीण विकास / कृषि विकास/ मार्केटिंग / कृषि प्रबंधकीय क्षेत्र में कम से कम 02 वर्षो का अनुभव।
आयु सीमा:–
आयु न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष आयु की गणना 01.06.2022 के आधार पर की जायेगी।
How To Apply For Chief Executive Officer Recruitment 2022
विकास आयुक्त कार्यालय SRLM प्रकोष्ठ विकास भवन, द्वितीय तल सेक्टर-19 नवा सयपुर अटल नगर, छत्तीसगढ़ के पत्र कमांक 169/ वि-6/NRLM/LH/ 2021 नवा रायपुर अटल नगर, दिनांक 31/05/2021 के अंतगर्त “सूरजपुर सेफ फूड फॉर्मर प्रोड्युसर कंपनी लिमिटेड की स्थापना जिला सूरजपुर मे किया गया है।
एफ.पी.सी के संचालन हेतु निम्न पद पर भर्ती की जानी है। जिस हेतु एफ.पी.सी द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद हेतु वॉक इन इंटरव्यू दिनांक 08.07.2022 को समय प्रातः 10.30 बजे से जिला पंचायत सूरजपुर के सभागार मे आयोजित है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी भर्ती 2022 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-
यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।