National Employment Service Placement Camp 2022

राष्ट्रीय रोजगार सेवा प्लेसमेंट कैम्प 210 पदों में भर्ती | National Employment Service Placement Camp 2022

निजी क्षेत्र के नियोजक संस्थानों में रोजगार प्राप्त करने के लिए इच्छुक निर्धारित योग्यताधारी समस्त इच्छुक आवेदकों को सूचित किया जाता है, कि इस कार्यालय द्वारा उपक्तानुसार एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

अतः योग्यताधारी इच्छुक अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक योग्यता (अंकसूची), निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक कोविड वैक्सीन की सर्टिफिकेट (दोनों डोज) के मूल दस्तावेजों, छायाप्रति एवं पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ सहित उक्त प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

पदों के नाम  

  • पिकर पैकर
  • लोडर
  • एसएमओ (सिलाई मशीन ऑपरेटर)
  • सहायक

पदों की संख्या – कुल 120 पद

विभाग का नाम – आमधन प्रा. लिमिटेड हैदराबाद (तेलंगाना) (AamDhanE Pvt. Ltd. Hyderabad (Telangana))

आयोजन स्थान – जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बीजापुर (छ.ग.)

महत्वपूर्ण तिथियाँ –

  • दिनांक व दिन 06.07.2022 बुधवार
  • समय प्रातः 11:00 बजे से शाम 03 बजे तक

1.पिकर पैकर पद के लिए:– 

पदों की संख्या – 20

शैक्षिक योग्यता  10th

कार्य क्षेत्र Reliance Jio Mart Hyderabad

वेतनमान प्रतिमाह  14,651/- Gross Salary

2.लोडर पद के लिए:– 

पदों की संख्या – 10

शैक्षिक योग्यता  5th

कार्य क्षेत्र Reliance Jio Ware house Hyderabad

वेतनमान प्रतिमाह  14,000/- Gross Salary

3.एसएमओ (सिलाई मशीन ऑपरेटर) पद के लिए:– 

पदों की संख्या – 50

शैक्षिक योग्यता  10th

कार्य क्षेत्र KPR Cotton Factory Tirupur (Tamilnadu)

वेतनमान प्रतिमाह  10,500/- In Hand Salary

4.सहायक पद के लिए:– 

पदों की संख्या – 30

शैक्षिक योग्यता  10th

कार्य क्षेत्र Asian Paints Hyderabad

वेतनमान प्रतिमाह  11,500/- In Hand Salary

नियोजक संस्था द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाली सुविधाएँ:–

  • एक माह कार्य पूर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को बीजापुर से कार्यस्थल तक पहुँचने के यात्रा शुल्क के रूप में राशि 1000 /- एक हजार रूपये मात्र का नियोजक संस्था द्वारा भुगतान किया जायेगा।
  • रियायती दर ( केवल 4000/- रूपये मासिक ) पर भोजन एवं आवास की सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा।
  • मासिक कुल वेतन में से नियमानुसार पी. एफ. / ई.एस.आई.सी. का कटौती किया जायेगा।

राष्ट्रीय रोजगार सेवा प्लेसमेंट कैम्प 2022 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-

जिला रोजगार कार्यालय बीजापुर से नं. पर कार्यालयीन समयावधि पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Mobile No9584607166
Mobile No 29406020073
Facebook GroupJoin
Telegram GroupJoin
Join WhatsAppJoin
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *