National Health Mission Chhattisgarh Recruitment 2022: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ अंतर्गत प्रदेश के विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाईयों (SNCU) के सुदृढीकरण हेतु चिकित्सा अधिकारी (Medical Officer) के रिक्त संविदा पदों की भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 22 जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। अन्य सभी जानकारी शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, एवं आवेदन प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई है।
पदों के नाम – चिकित्सा अधिकारी (Medical Officer)
पदों की संख्या – कुल 29 पद
विभाग का नाम – राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ चतुर्थ तल, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल व्यावसायिक परिसर, (दक्षिण पूर्व कॉर्नर)
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 17-06-2022
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 22-06-2022
शैक्षिक योग्यता – एम.बी.बी.एस (M.B.BS)
आयु सीमा – 01 जनवरी, 2022 को अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 65 वर्ष होना आवश्यक है। आयु की गणना दिनांक 01 जनवरी 2022 को आधार मानकर की जायेगी।
वेतन – चयनित चिकित्सक को संविदा सेवा अवधि के दौरान प्रतिमाह एक मुश्त मासिक मानदेय राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ द्वारा निर्धारित Differential Salary Package (Min. 58,100/- To Max. 98,350/-) अनुसार प्रदान किया जायेगा। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार का भत्ता / सुविधा देय नहीं होगी।
अभ्यर्थी वॉक-इन-इंटरव्यू तिथि को निम्नांकित दस्तावेजों की प्रतिलिपि-एक सेट प्रपत्र में संलग्न करना अनिवार्य होगा:–
- शिशुरोग विशेषज्ञ की डिग्री / DNB / डिप्लोमा की प्रति ।
- National Examination Board (NBE) उत्तीर्ण प्रमाण-पत्र। (यदि लागू हो तो)
- इंटर्नशिप की प्रति।
- छत्तीसगढ़ / अन्य राज्य के मेडिकल कांउसिल में जीवित पंजीयन (स्थायी/अस्थायी) की प्रति।
- मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया में जीवित पंजीयन प्रमाण-पत्र । (यदि लागू हो तो)
- सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो तो)।
- अनुभव प्रमाण-पत्र |
- अनापत्ति प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो तो)।
- एक पहचान पत्र । (आधार कार्ड / वोटर आई.डी./ पेन कार्ड /ड्राइविंग लाइसेंट आदि जिसमें अभ्यर्थी नाम, पता एवं फोटो हो। (कोई एक)
- वर्तमान का रंगीन पोसपोर्ट साइज फोटो- एक नग।
- नियमानुसार निर्धारित आवेदन शुल्क के डिमाण्ड ड्राफ्ट की मूल प्रति। (डिमाण्ड ड्राफ्ट राष्ट्रीयकृत बैंक का होना अनिवार्य है।)
आवेदन शुल्क:–
अभ्यर्थी को नीचे अंकित तालिका अनुसार आवेदन शुल्क डिमाण्ड ड्राफ्ट के माध्यम से State Health Society, Raipur के नाम से देय होगा।
संवर्ग | आवेदन शुल्क राशि रु. |
विकलांग / अ.जा./अ.ज.जा. / महिला | 325/- |
अन्य पिछड़ा वर्ग / अनारक्षित | 650/- |
How To Apply For National Health Mission Chhattisgarh Recruitment 2022
उक्त पदों हेतु वॉक-इन-इंटरव्यू के लिये निर्धारित तिथि व समय में कार्यालय, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़, चतुर्थ तल, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल, व्यावसायिक परिसर (दक्षिण पूर्व कार्नर), सेक्टर-27, नवा रायपुर, अटल नगर में प्रातः 10:00 बजे पंजीयन प्रारम्भ किया जावेगा।
इस हेतु वॉक-इन-इंटरव्यू तिथि में उपस्थित समस्त अभ्यर्थियों को पंजीयन हेतु एक प्रपत्र दी जायेगी। प्रपत्र को भरने के उपरांत पात्रता को सिद्ध करने वाले समस्त दस्तावेजों की प्रतिलिपि-एक सेट (स्वप्रमाणित) संलग्न कर कार्यालय में समय दोपहर 12:00 बजे तक जमा करना अनिवार्य होगा।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ भर्ती 2022 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-
यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।