Eklavya Model School Janjgir-Champa Recruitment 2022: कलेक्टर / अध्यक्ष, जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं शैक्षणिक संस्थान समिति जांजगीर-चॉपा के द्वारा जिले में संचालित संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पलाड़ीखुर्द वि.खं. सक्ती जिला जांजगीर-चॉपा में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए अस्थायी रूप से सी.बी.एस.ई. पैटर्न पर शाला संचालन हेतु मानदेय पर अतिथि शिक्षक पी.जी.टी. एवं गैर शैक्षणिक पी.टी.आई. (महिला) पद पर शिक्षकों की पूर्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 31 मई 2022 तक डाक / रजिस्टर्ड प्रोस्ट/स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
पदों की संख्या – 07 पद
विभाग का नाम – कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास) जांजगीर-चांपा (छ.ग.)
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 21-05-2022
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 31-05-2022
पदों के नाम:–
- अतिथि शिक्षक (व्याख्याता) पी.जी.टी. हिन्दी
- अंग्रेजी
- गणित
- रसायन
- जीवविज्ञान
- भौतिकी
वेतन – मानदेय 250/- रूपये प्रति कालखंड अधिकतम 04 कालखंड का देय होगा।
शैक्षिक योग्यता:–
- NCERT के के क्षेत्रीय शिक्षण प्रति महाविद्यालय द्वारा 02 वर्षीय एकीकृत संबंधित विषय में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम का में न्यूनतम 50 प्रतिशत् अंकों के साथ उत्तीर्ण हो।
या
- किसी मान्यता प्राप्त वि.वि. से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय में स्नातकोत्तर हो।
- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बी. एड. या समकक्ष डिग्री हो।
- सी.बी.एस.ई. द्वारा आयोजित Central Teacher Eligibility Test (CTET) का प्रश्न पत्र–II उत्तीर्ण हो।
गैर शैक्षणिक पी.टी.आई. (महिला) पद के लिए:–
वेतन – मानदेय 150/- रूपये प्रति कालखंड
शैक्षिक योग्यता – मान्यता प्राप्त वि.वि. से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक के साथ शारीरिक शिक्षा में स्नातक उपाधि।
अनुभव:–
- अनुभव प्रमाण मान्य करने हेतु शासकीय शाला / अनुदान प्राप्त शाला / केन्द्रीय विद्यालय / नवोदय विद्यालय में कार्य करने पर ही मान्य होगा एवं नियुक्ति पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा।
- एकलव्य विद्यालय में कार्यरत् अतिथि शिक्षक को विशेष प्राथमिक दिया जावेगा।
आयु सीमा – दिनांक 01.07.2022 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष की आयु पूर्ण एवं 35 वर्ष से अधिक ना हो। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा महिला एवं विकलांगों के लिए छ.ग. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा शासकीय सेवा में नियुक्ति के लिए समय-समय पर आयु सीमा में छुट प्रदान करने संबंधी नियम लागू होगा।
How To Apply For Eklavya Model School Janjgir-Champa Recruitment 2022
आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में ही प्रस्तुत किये जा सकेंगे। पूर्णतः भरे ही आवेदन पत्र ही बंद लिफाफे में जिस पर वह आवेदित पद जिसके लिए आवेदन किया गया हो स्पष्ट रूप से उल्लेखित करते हुए प्रस्तुत करें।
आवेदन पत्र के साथ स्वयं का पता लिखा हुआ 01 लिफाफा संलग्न करें, जिसमें रू. 5/- मूल्य का टिकट चस्पा हो। आवेदन केवल डाक / रजिस्टर्ड पोस्ट / स्पीड पोस्ट के माध्यम से दिनांक 31.05. 2022 को शाम 5:00 बजे तक ही स्वीकार किया जावेगा। (पता – संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पलाडीखुर्द वि.खं. सक्ती) अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं होगा। आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि के उपरान्त प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जावेगा।
एकलव्य आदर्श विद्यालय जांजगीर-चांपा भर्ती 2022 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-
यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।