संचालक संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएँ छत्तीसगढ़, नवा रायपुर के द्वारा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु अलिपिकीय पैरामेडिकल एवं नर्सिंग ( संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएँ) तृतीय श्रेणी सेवा भर्ती नियम 2013 का संशोधन नियम 11/06/2020 में दिये गये प्रावधानानुसार तथा छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय नवा रायपुर के अधिसूचना में दिये गये निर्देशानुसार जिला संवर्ग के जिला कोरिया में तृतीय श्रेणी के पद- ड्रेसर ग्रेड 01, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक ( पुरुष / महिला) एवं चतुर्थ श्रेणी भृत्य, के रिक्त पदों के सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 20 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन (Online) आवेदन कर सकते हैं। अन्य सभी जानकारी शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, अनुभव एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई है।
पदों की संख्या – 1042 पद
पदों का नाम –
ड्रेसर ग्रेड 2 (ग्रेड सर ग्रेड 2)ड्रेसर ग्रेड 1(ग्रेडसर 1)डार्करूम सहायकग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक “पुरुष”ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक “महिला”फार्मासिस्ट ग्रेड- IIलैब सहायकनेत्र सहायक अधिकारी (सरगुजा डिवीजन)स्टाफ नर्स (सरगुजा डिवीजन)रेडियोग्राफर (सरगुजा डिवीजन)चतुर्थ श्रेणीचपरासीवार्ड बॉयवार्ड आयास्वीपरचौकीदारओपीडी अटेंडेंटओटी अटेंडेंटअटेंडेंट एनआरसीधोबीमैस सर्वेंटरसोइया
विभाग का नाम – संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएँ छत्तीसगढ़, नवा रायपुर
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आनलाईन आवेदन भरने की प्रारंभिक तिथि – 29.03.2022 (मंगलवार) से
- आनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 20.04.2022 रात्रि 11:59 बजे तक
- आनलाईन आवेदन में त्रुटि सुधार करने की तिथि – 21.04.2022 से 23.04.2022 तक
- ज्ञापन की वेबसाईट पर प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि – 10.05.2022
- परीक्षा की तिथि(संभावित) – 22.05.2022
- परीक्षा केन्द्र – जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर
- परीक्षा का समय – प्रातः 10 बजे से 12:15 बजे तक
आयु सीमा – न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा:- दिनांक 01.01.2022 की स्थिति में उम्मीदवार की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होना चाहिए।
शैक्षिक योग्यता –
- शैक्षणिक अर्हता- (तृतीय श्रेणी के पदों हेतु) ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरूष) तृतीय श्रेणी, जीव विज्ञान विषय के साथ उच्चतर माध्यमिक परीक्षा (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। (ख) प्रशिक्षण केन्द्र से बहुउद्देशीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण में 01 वर्षीय डिप्लोमा या समकक्ष प्रशिक्षण, जिसे राज्य शासन द्वारा मान्यता दी गई हो, उत्तीर्ण होना चाहिए एवं अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल कौंसिल में पंजीकृत होना चाहिए।
- ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला), तृतीय श्रेणी, (क) उच्चतर माध्यमिक (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए
- शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता का 18 माह / 24 माह का प्रशिक्षण उत्तीर्ण होना चाहिए।
- छत्तीसगढ़ नर्सिंग कौंसिल से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में जीवित पंजीयन होना चाहिए ।
- ड्रेसर ग्रेड 01, तृतीय श्रेणी विज्ञान विषय में 10+2 पध्दति में 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए,
- आर्थोपेडिक कम ड्रेसर का पैरामेडिकल प्रशिक्षण उत्तीर्ण होना चाहिए
- छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल कौंसिल में ड्रेसर के रूप में जीवित पंजीयन होना चाहिए ।
- शैक्षणिक अर्हता- (चतुर्थ श्रेणी के पदों हेतु)
- भृत्य पद हेतु कक्षा 8वीं उत्तीर्ण होना चाहिए ।
आवेदन/परीक्षा शुल्क – तृतीय श्रेणी के पदों हेतु – सामान्य वर्ग 350/अपिव 250/- अनु.जाति/अनु.ज.जाति/दिव्यांगजन 200/ है।
How To Apply For Surguja Division Health Department Recruitment 2022
ऑनलाईन आवेदन भरने में किसी प्रकार की दिक्कत होने पर कार्य दिवसों में प्रातः 10:00 से सायं 5:00 बजे (कार्यालयीन समय) के बीच 07774-241556 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही अवकाश के दिनों में मोबाइल नंबर 9407636886 पर संपर्क कर सकते हैं।
चतुर्थ श्रेणी – वार्ड बॉय, वार्ड आया, ओ.टी. अटेण्डेंट, ओपीडी अटेण्डेंट, अटेण्डेंट एन. आर. सी., मृत्य, चौकीदार, स्वीपर, धोबी, कुक, मेस सर्वेट के रिक्त पदों की सीधी भर्ती हेतु निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांक का 80 प्रतिशत अंक भार दिया जावेगा।
अनुभव प्राप्त अभ्यर्थी को अधिकतम 10 अंक दिया जावेगा एवं कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान • छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में नियुक्त एवं 6 माह तक लागातार सेवा देने वाले अस्थायी स्वास्थ्य कर्मियों को 10 बोनस अंकों का लाभ दिया जायेगा न्यूनतम शैक्षणिक
योग्यता के प्राप्तांक अनुभव एवं बोनस के लिए निर्धारित अंकों को जोड़ कर वरीयता सूची तैयार की जायेगी।
पुलिस वेरीफिकेशन में चरित्र सत्यापन प्रतिकूल पाए जाने पर अभ्यर्थी की नियुक्ति समाप्त कर दी जायेगी ऑनलाईन दर्ज किये गए विवरण को पूरी तरह से जांच कर लेवें। आवेदन दिये जाने के बाद त्रुटि सुधार के लिए निर्धारित समयावधि में आवश्यक सुधार कर लेवें। उसके बाद त्रुटि सुधार के लिए किया गया कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा।
आवेदन का प्रारूप कार्यालय कलेक्टर / मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी / मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बलरामपुर / जिला रोजगार एवं मार्गदर्शन केन्द्र बलरामपुर / समस्त तहसील कार्यालय / समस्त जनपद पंचायत / समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल पर एवं विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड के वेबसाईट पर भी देखा जा सकता है।
आवेदक अपनी अर्हता की जांच स्वयं कर लेवें एवं विज्ञापन में दिये गए निर्देशों / नियम शर्तों को पूरा करने पर ही ऑनलाईन आवेदन करेंगे। आवेदक सावधानी पूर्वक जानकारी आवेदन में अंकित करेंगे, आवेदन त्रुटिपूर्ण / अपूर्ण होने पर आवेदक स्वयं जिम्मेदार होंगे। इसके लिए बोर्ड अथवा नियोक्ता जिम्मेदार नहीं होंगे।
वेबसाईट पर अपलोड किया प्रवेश पत्र “विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड सरगुजा (अम्बिकापुर) ” के जावेगा। जिसे डाऊनलोड कर प्रिन्ट आऊट आवेदक को ही करना होगा।
इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन (Online) माध्यम से आवेदन कर सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें, कृपया आवेदन करने से पहले ऑफीशियल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।
सरगुजा संभाग स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2022 के लिए महत्वपूर्ण लिंक :-
Official Notification | |
Apply Online | jssbsurguja.cgstate.gov.in |
Join WhatsApp | Join |
सरगुजा संभाग स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2022 के संबंध में अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए विज्ञापन / नोटिफिकेशन को अवश्य ध्यानपूर्वक पढ़ें और ऐसे ही नौकरी के संबंध में तमाम जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को अवश्य जॉइन करें।