South Eastern Coalfields Limited Recruitment 2022

South Eastern Coalfields Limited Recruitment 2022 | सरफेस माईनर ऑपरेटर के पद पर भर्ती

South Eastern Coalfields Limited Recruitment 2022: साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SOUTH EASTERN COALFIELDS LIMITED) द्वारा एसईसीएल एवं सीआईएल की अन्य सहायक कम्पनियों तथा सीआईएल मुख्यालय, कोलकाता में कार्यरत इच्छुक विभागीय कर्मचारियों से सरफेस माईनर ऑपरेटर (प्रशिक्ष) Excv Cat-D के पद पर विभागीय चयन हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 12 अप्रैल 2022 तक ई-मेल (Email) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य सभी जानकारी शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, अनुभव एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई है।

पदों की संख्या – 17 पद

पदों के नाम  सरफेस माईनर ऑपरेटर (Surface Miner Operator)

विभाग का नाम – साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SOUTH EASTERN COALFIELDS LIMITED)

महत्वपूर्ण तिथियाँ –

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 02-04-2022
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 12-04-2022

आयु सीमा  आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।

शैक्षिक योग्यता  वैध परिवहन लाइसेंस या एचएमवी लाइसेंस के साथ मैट्रिक पास (Matriculate with valid Transport License or HMV License)

चयन/योग्यता परीक्षा में उपयुक्त पाए जाने वाले न्यूनतम योग्यता के साथ 02 वर्ष की सेवा करने वाले किसी भी स्थायी कर्मचारी को उसके मौजूदा ग्रेड में प्रशिक्षु के रूप में रखा जाएगा। एक वर्ष के प्रशिक्षण/व्यापार परीक्षण के सफल समापन पर और सफल पाए जाने पर Excv.Cat-D में रखा जाएगा।

आवेदन शुल्क – कोई भी आवेदान शुल्क नहीं निर्धारित किया गया है।

चयन प्रक्रिया

आवेदक द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज (प्रमाण-पत्र की छाया प्रति का संबंधित मूल प्रति से मिलान किया जाना है।आवेदन-पत्र की सभी प्रविष्टियों को सेवा पुस्तिका से जॉच कर पुष्टि किया जाना है।

जिन कर्मचारियों के विरूद्ध चयन प्रक्रिया पूर्ण होने तक विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही लम्बित होगी वे उक्त पद पर चयन हेतु पात्र नहीं होंगे। आवेदन पत्र अग्रेषित करने के बाद यदि कोई अनुशासनात्मक कार्यवाही आरंभ की जाती है तो उसकी जानकारी (आरोप-पत्र के विवरण सहित) मुख्य प्रबंधक (का/एनईई) एसईसीएल को कौशल परीक्षा (Aptitude Test) के पूर्व प्रेषित किया जाना आवश्यक है।

आवेदक कर्मचारी का वांछित गोपनीय वार्षिक निष्पादन प्रतिवेदन (Confidential Annual Performance Report ) एवं वार्षिक उपस्थिति (अधिकृत अवकाश जोड़कर ) पात्रता हेतु कैडर स्कीम में वर्णित अपेक्षित न्यूनतम सेवा अनुभव की अवधि के अनुसार निर्धारित प्रपत्र में पूर्ण कर उपलब्ध कराया जाना है।

संबंधित आवेदक / कर्मचारी, किसी भी एक या एक से अधिक वर्ष का गोपनीय प्रतिवेदन खराब (Poor) होने अथवा औसत वार्षिक उपस्थिति भूमिगत कर्मचारियों का 190 दिन एवं सरफेस कर्मचारियों का 240 दिन से कम होने पर अधीसूचित पद हेतु पात्र नहीं होंगे तथा ऐसे कर्मचारियों का आवेदन अनुषंगी कम्पनी/ क्षेत्र/ इकाई से अग्रेषित नही किया जाना है। संबंधित आवेदक कर्मचारी को आवेदन अग्रेषित नहीं करने के कारण से अवगत कराया जाना अपेक्षित है।

यदि आवेदक कर्मचारी वर्ष 2020 के दौरान नियुक्त हुआ है एवं वह वर्ष 2022 की अवधि में (दिनांक- 16.03.2022 तक) दो वर्ष पूर्ण किया है तो, ऐसी स्थिति में उनके गोपनीय वार्षिक निष्पादन प्रतिवेदन वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 का उल्लेख करना होगा। पुनः उनका उपस्थिति (अधिकृत अवकाश जोड़कर) विवरण नियुक्ति तिथि से दो वर्ष पूर्ण होने की अवधि का (वर्ष 2020, 2021 एवं आशिक वर्ष 2022 को मिलाकर ) उल्लेख करना होगा ।

How To Apply For South Eastern Coalfields Limited Recruitment 2022

महाप्रबंधक (कार्मिक / औ.सं./एनईई.) एवं क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक के माध्यम से मुख्य प्रबंधक (का/एनईई) एसईसीएल मुख्यालय, बिलासपुर के कार्यालय में आवेदन प्राप्त होने की तिथि निम्नानुसार होगी.

(i) आवेदन पत्र की स्कैन्ड कॉपी (Scanned Copy) एवं संलग्नित अनुलग्नक-II में वांछित विवरण एक्सलशीट में एवं हस्ताक्षरित स्कैन्ड कॉपी (Scanned Copy) ई-मेल आईडी persnee.secl@coalindia.in क्षेत्र द्वारा प्रेषित करने की अंतिम तिथि दिनांक 12.04.2022

(ii) हार्ड कॉपी (आवेदन मूल रूप में) एवं हस्ताक्षरित अनुलग्नक-II मूल प्रति प्राप्त होने की अंतिम तिथि- दिनांक 19.04.2022।

साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड भर्ती 2022 के लिए महत्वपूर्ण लिंक :-

Official NotificationPDF
Emailpersnee.secl@coalindia.in
Join WhatsAppJoin
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड भर्ती 2022 के संबंध में अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए विज्ञापन / नोटिफिकेशन को अवश्य ध्यानपूर्वक पढ़ें और ऐसे ही नौकरी के संबंध में तमाम जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को अवश्य जॉइन करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *