District and Sessions Court, Mahasamund Recruitment 2022

जिला एवं सत्र न्यायालय महासमुन्द सीधी भर्ती | District and Sessions Court, Mahasamund Recruitment 2022

District and Sessions Court, Mahasamund Recruitment 2022: जिला एवं सत्र न्यायालय महासमुन्द (छ.ग) के अन्तर्गत रिक्त शीघ्र अलेखक (हिन्दी), सहायक ग्रेड-3, चतुर्थ श्रेणी (भृत्य) एवं सिस्टम आफिसर एवं सिस्टम असिस्टेंट (संविदा) के निम्नांकित पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है अनुसार आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 14/02/2022 संध्या 5.00 बजे तक हैं।

विभाग का नाम –

  • जिला एवं सत्र न्यायालय महासमुन्द (छ.ग)

पदों का नाम –  

  • शीघ्रलेखक (हिन्दी)
  • सहायक ग्रेड-3
  • भृत्य
  • सिस्टम आफिसर (संविदा)
  • सिस्टम असिस्टेंट (संविदा)

पदों की संख्या – 29

महत्वपूर्ण तिथियाँ – 

  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 10-01-2022
  • आवेदन की अंतिम तिथि : 14-02-2022

आयु सीमा – 

  • उम्मीदवार दिनांक 01/01/2022 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली गई हो, परन्तु 30 वर्ष से अधिक न हो, परन्तु छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय/मूल निवासी अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष में 05 वर्ष तक की छूट की अवधि बढ़ाया गया है, जो कि कलण्डर वर्ष 2023 की समाप्ति तक के लिए प्रदान की गई है।
  • छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी अन्य विशेष वर्ग जैसे-अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिला, दिव्यांगजन इत्यादि के लिए अधिकतम आयु सीमा में राज्य शासन द्वारा जो छूट दी गई है, वे छूट यथावत लागू रहेगी, किन्तु सभी प्रकार की छूटों को सम्मिलित करने के बाद अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी।

शैक्षिक योग्यता, एवं वेतनमान

शीघ्रलेखक (हिन्दी) पद के लिए:-

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग के लिए न्यूनतम 45 एवं आरक्षित वर्ग के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो ।
  • छत्तीसगढ़ या मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन परीक्षा बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड द्वारा हिन्दी शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण-पत्र।
  • किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (डी.सी.ए.) प्रमाणपत्र न्यूनतम कम्प्यूटर ज्ञान। साथ एम. एस. वर्ड. तथा इंटरनेट का ज्ञान।

वेतनमान- चेतन मैट्रिक्स के लेवल-7 (28700-91300). ग्रेड वेतन 2800/-

सहायक ग्रेड-3 पद के लिए:-

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग के लिए न्यूनतम 45 एवं आरक्षित वर्ग के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो ।
  • छत्तीसगढ़ या मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन परीक्षा बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड द्वारा हिन्दी मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण-पत्र ।
  • किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (डी.सी.ए.) प्रमाणपत्र न्यूनतम कम्प्यूटर ज्ञान । एम. एस. वर्ड. तथा इंटरनेट का ज्ञान

वेतनमान- वेतन मैट्रिक्स के लेवल-4 (19500-62000). ग्रेड वेतन 1900/-

भृत्य पद के लिए:-

  • शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा संस्था से पाँचवी कक्षा उत्तीर्ण हो।

वेतनमान- वेतन मैट्रिक्स के लेवल-1 (15600-49400), ग्रेड वेतन 1300/-

सिस्टम आफिसर (संविदा) पद के लिए:-

  • B.E/B.Tech./MCA in Computer Science Engineering of Information Technology.
  • Master Degree in physics/Maths/Statistics/ Operations Research with first Class or at least 60% marks in aggregate or equivalent grade with post Graduate Diploma Computer Science Application or master degree in Computer Science Information Technology with first class or at least 60% marks in aggregate or equivalent grade.
  • B.Sc. (Computer Science or IT) BCA Bsc. In Physics Maths/ Statistics/ Operations Research Science/ Computer Science with either Post Graduate Diplema in Computer Science/Computer application (from a Government recogized University Institution) with two year working experience.

वेतनमान- मासिक संविदा वेतन :- 31450/-

सिस्टम असिस्टेंट (संविदा) पद के लिए:-

  • Government recognized Diploma in ITI of equivalent after 10 standard. (C.O.P.A.)

वेतनमान- मासिक संविदा वेतन :- 18420/-

चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा/कौशल परीक्षा/दस्‍तावेज सत्‍यापन या साक्षात्कार। (अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन अवश्य देखें)

आवेदन शुल्क –

  • छत्तीसगढ़ के मूल / स्थानीय निवासी, जो कि छत्तीसगढ़ के लिए परोक्तानुसार अधिसूचित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग चाही की जा (गैर क्रीमीलेयर) की श्रेणी में आते हैं एवं निःशक्तता से ग्रस्त छत्तीसगढ़ के स्थानीय अभ्यर्थियों के लिए रूपये 300/- (रूपये तीन सौ) तथा शेष सभी श्रेणी के लिए एवं छत्तीसगढ़ के बाहर के निवासी आवेदकों के लिए रुपये 400/- (रूपये चार सौ) आवेदन शुल्क देय होगा।

नौकरी का स्थान-  महासमुन्द (इस भर्ती विज्ञापन के लिए पूरे छत्तीसगढ़ से आवेदन कर सकते हैं।)

छत्तीसगढ़ राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमीलेयर) श्रेणी के अतिरिक्त अन्य सभी (छत्तीसगढ़ राज्य के अनारक्षित एवं छत्तीसगढ़ राज्य के अतिरिक्त अन्य राज्य के अभ्यर्थी) के आवेदन अनारक्षित श्रेणी के अन्तर्गत आएंगे।

आवेदन कैसे करें –  आवेदन पत्र इस विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे। पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 14.02.2022 की संध्या 5.00 बजे तक बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद का नाम एवं वर्ग लिखा हो, कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश महासमुन्द (छ.ग), पिन कोड नं 493445 के पते में रजिस्टर्ड पोस्ट या स्पीड पोस्ट द्वारा भेजे जा सकते हैं, अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। दिनांक 14.02.2022 की संध्या 5:00 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।

Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)

Official NotificationPDF
Official Websitedistricts.ecourts.gov.in
WhatsApp GroupJoine
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *