Education Department Balod Recruitment 2024

शिक्षा विभाग बालोद में स्पेशल एजुकेटर के पदों पर भर्ती

Education Department Balod Recruitment 2024: जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारी जिला – बालोद (छ.ग.) द्वारा पीएमश्री स्कूल शासकीय प्राथमिक शाला डौण्डीलोहारा में स्पेशल एजुकेटर के के पद पर 31 मार्च 2025 तक 20000 रू. प्रतिमाह के एक निश्चित मानदेय पर अस्थायी नियुक्ति किया जाना है, जिसके अनुसार आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि- 14/10/2024 संध्या 5.00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

पदों के नाम  स्पेशल एजुकेटर

पदों की संख्या – कुल 03 पद

विभाग का नाम – जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारी जिला – बालोद (छ.ग.)

महत्वपूर्ण तिथियाँ –

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 04-10-2024
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 14-10-2024

शैक्षिक योग्यता: 

1.स्पेशल एजुकेटर (माध्यमिक स्तर):-

  • स्नातकोत्तर के साथ बी.एड. (विशेष शिक्षा) में अथवा बी.एड (सामान्य) के साथ 02 साल का डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) में।

2.स्पेशल एजुकेटर (प्रारंभिक स्तर):- पीएमश्री शास.प्राथ.शाला डौण्डीलोहारा

  • D.Ed. in Special Education form a RCI Approved institute and possess a valid RCI CRR number. or . D.EI.Ed. with a recognized qualification (Certificate/Diploma*) from a RCI approved institution equivalment to D.E.d in Special Education and possess a valid RCI CRR number.
  • Six-Month training of teaching in cross disability area in inclusive education.

आयु सीमा:

इस पद हेतु निश्चित एवं एकमुश्त मानदेय रू. 20000/- (अक्षरी बीस हजार रूपये मात्र) प्रति माह दिया जायेगा इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार के अन्य भत्ते की पात्रता नहीं होगी।

How To Apply For Education Department Balod Recruitment 2024

आवेदन निर्धारित प्रारूप में ए-4 साईज पेपर में किया जावे तथा पासपोर्ट कलर फोटो चस्पा कर निर्धारित शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र एवं अन्य सभी प्रमाण पत्रों की अभिप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है।

समग्र शिक्षा जिला कार्यालय डाक में विलंब के लिए जिम्मेदार नहीं रहेगा, जिले द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त आवेदन को अस्वीकृत कर दिया जायेगा।

आवेदक को लिफाफे के ऊपर स्पष्ट अक्षरों में आवेदित पद का नाम उल्लेख करना अनिवार्य होगा।

आवेदन पत्र जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा बालोद कलेक्ट्रेट कक्ष क्रमांक-68 जिला- बालोद (छ.ग.) के नाम से पंजीकृत डाक के माध्यम से दिनांक 14/10/2024 तक प्रेषित किया जावें। निर्धारित अंतिम तिथि पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।

शिक्षा विभाग बालोद भर्ती 2024 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-

Official Notification
Age Calculator
Facebook Group
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *