CSPGCL Data Entry Operator Recruitment 2023: छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनीज में डाटा एन्ट्री आपरेटर के नियमित पद पर कार्य करने हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 31.10.2023 तक केवल पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य सभी जानकारी शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, अनुभव एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई है।
पदों के नाम – डाटा एन्ट्री आपरेटर
पदों की संख्या – कुल 20 पद
विभाग का नाम – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 03-10-2023
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 31-10-2023
शैक्षिक योग्यता:–
यूजीसी की मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण एवं किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डाटा एंट्री ऑपरेटर / प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा प्रमाण पत्र, तथा कम्प्यूटर में अंग्रेजी एवं हिन्दी भाषा में 5000 की डिप्रेशन (Key Depression) प्रति घण्टा गति की कौशल परीक्षा में पृथक-पृथक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
ऐसे आवेदक जो यूजीसी से मान्यता प्राप्त संस्था से – बी.ई. (कम्प्यूटर साईंस / इन्फारमेशन टेक्नोलॉजी), बी.एस.सी. (कम्प्यूटर साईंस/इन्फारमेशन टेक्नोलॉजी), बी.सी.ए. में न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में स्नातक है अथवा न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में स्नातक के साथ एम.एस.सी. (कम्प्यूटर साईंस/इन्फारमेशन टेक्नोलॉजी), एम.सी.ए. स्नातकोत्तर हैं।
आयु सीमा:–
आवेदक की आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क:–
अनारक्षित एंव अन्य पिछडा वर्ग के उम्मीदवारों को रूपये 700/- (सात सौ रूपये मात्र) एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को रूपये 500/- (पाँच सौ रूपये मात्र) के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगाउम्मीदवार द्वारा आवेदन शुल्क का भुगतान आनलाईन हस्तान्तरण के माध्यम से RTGS/NEFT / IMPS डिजिटल माध्यम से सहायक प्रबंधक (के. ले. ई) रायपुर खाता क्रमांक 0399002100077680, IFSC Code- PUNB0039900 पंजाब नेशनल बैंक मुख्य शाखा रायपुर में देय होगा।
उम्मीदवार द्वारा हस्तान्तरण की प्रति (Transaction Details) आवेदन के साथ संलग्न कर भेजना आवश्यक हैउम्मीदवार द्वारा हस्तान्तरण की प्रति पर अपना नाम, पत्राचार हेतु पूर्ण पता, मोबाईल नं. / फोन नं, ई-मेल इत्यादि की जानकारी दी जावेंआवेदन शुल्क के बिना आवेदन अस्वीकार किये जावेगेआवेदन शुल्क के रूप में जमा की गई राशि अप्रतिदेय (Not Refundable) है एवं किसी भी स्थिति में न तो वापस की जाएगी और न ही स्थानांतरित अथवा किसी अग्रिम भर्ती / चयन हेतु सुरक्षित की जाएगी।
चयन प्रक्रिया:–
डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के पदों के लिए प्राप्त ऑनलाईन आवेदनों के आधार पर उम्मीदवारों की ऑनलाईन प्रतियोगी परीक्षा (Computer Based Test) आयोजित की जाएगी। प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्न एवं वैकल्पिक उत्तर हिन्दी एवं अंग्रेजी दो भाषाओं में होगें, तथापि हिन्दी अनुवाद में भिन्नता होने पर अंग्रेजी संस्करण ही मान्य होगा।
प्रतियोगी परीक्षा दो घण्टे की होगी, जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के 100 प्रश्न होगें। प्रत्येक प्रश्न के बहुविक्लपीय उत्तर होगें। जिसमें से एक उत्तर सही होगा। प्रत्येक सही विकल्प हेतु 01 (एक) अंक निर्धारित है। गलत उत्तर देने पर » अंक की कटौती की जावेगी। उम्मीदवार द्वारा जिन प्रश्नों के उत्तर अंकित नहीं किए जायेंगे।
How To Apply For CSPGCL Data Entry Operator Recruitment 2023
आवेदन छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज की वेबसाइट www.cspc.co.in पर उपलब्ध कराई गई है। जिसे डाउनलोड कर निर्धारित प्रारुप में भरकर समस्त स्वहस्ताक्षरित दस्तावेज यथा शैक्षणिक योग्यता अनुभव इत्यादि के साथ भरकर उक्त सुझावों को ध्यान में रखते हुए नियत तिथि तक आवेदन किया जा सकता है। पर्याप्त आवश्यक दस्तावेजों के अभाव में आवेदन अस्वीकार किया जा सकता है। आवेदन दिनांक 31.10.2023 तक निम्न पते पर प्रेषित करें।
पता – मुख्य अभियंता (मा. संसा.)
छ.स्टेट पावर जन. कं लिमि।
शेड न. 03, विद्युत सेवा भवन परिसर, डंगनिया,
रायपुर (छ.ग.) 492013 ई-मेल:- hr.cspgcl@cspc.co.in
छत्तीसगढ़ बिजली विभाग डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती 2023 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-
यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।