Mahasamund Job Fair Recruitment 2023: जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र महासमुंद द्वारा शासन की बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को रोजगार प्रदान कराने एवं स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 05 अक्टूबर 2023 को रोजगार कार्यालय परिसर में प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 2ः00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक एलआईसी मिनी ऑफिस आरंग एवं एलर्ट एसजीएस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मार्केटिंग मैनेजर के 20 पद, एलआईसी एडवाइजर के 70 पद, सिक्योरिटी गार्ड के 60 पद, सिक्योरिटी सुपरवाईजर के 03 पद, मार्केटिंग के 04 पद, कम्प्यूटर ऑपरेटर के 08 पद एवं टेंडर एग्जीक्यूटिव के एक पद के लिए 8वीं, 10वीं, 12वीं एवं स्नातक उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती 5 हजार से 12 हजार प्रतिमाह की दर पर की जाएगी।
उन्होंने जॉब फेयर पर इच्छुक एवं योग्य आवेदकों को निर्धारित तिथि पर शैक्षणिक योग्यता की छायाप्रति के साथ उपस्थित होने कहा है। शासन की बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी।
महासमुंद जॉब फेयर भर्ती 2023 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-
यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।