Samagra Shiksha Vibhag Kondagaon Recruitment 2023: समावेशी शिक्षा अन्तर्गत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के शिक्षण-प्रशिक्षण में सहयोग हेतु स्पीच थैरेपिस्ट, स्पेशल एजुकेटर एवं हेल्पर / आया / अटेन्डेन्ट की नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 21/09/2023 को वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
पदों के नाम –
- स्पीच थैरेपिस्ट
- स्पेशल एजुकेटर
- हेल्पर / आया / अटेन्डेन्ट
पदों की संख्या – कुल 06 पद
विभाग का नाम – कार्यालय कलेक्टर एवं मिशन संचालक, समग्र शिक्षा, जिला – कोण्डागांव (छ.ग.)
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 08-09-2023
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 21-09-2023
1.स्पीच थेरेपिस्ट पद के लिए:–
वेतन – 20,000/-
शैक्षिक योग्यता –
- शासकीय मान्यता प्राप्त संस्था से ए. एस. एल.पी. डिग्री कोर्स।
- भारतीय पुर्नवास परिषद् (RCI) में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है।
- छ.ग. का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
2.स्पेशल एजुकेटर पद के लिए:–
वेतन – 20,000/-
शैक्षिक योग्यता –
- स्नातकोत्तर के साथ बी.एड. (विशेष शिक्षा) में अथवा स्नातकोत्तर के साथ बी. एड. एवं विशेष शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा।
- छ.ग. का मूल निवासी होना अनिवार्य हैं।
3.हेल्पर / आया / अटेन्डेन्ट पद के लिए:–
वेतन – 7000/-
शैक्षिक योग्यता –
- हेल्पर / आया / अटेन्डेन्ट हेतु न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल (10वीं) उत्तीर्ण।
- स्थानीय बोली का ज्ञान।
- जिले के स्थानीय निवासी ही पात्र होंगे।
चयन प्रक्रिया:–
स्पीच थैरेपिस्ट / स्पेशल एजुकेटर उम्मीदारों का चयन शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों का 80% अंक एवं साक्षात्कार का अंक अधिकतम 20 अंक इस प्रकार कुल 100 अंक के आधार पर मैरिट सूची तैयार किया जावेगा।
स्पीच थैरेपिस्ट / स्पेशल एजुकेटर के नियुक्ति हेतु राज्य के स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है । किन्तु जिले के स्थानीय निवासी को प्राथमिकता दी जावेगी।
हेल्पर / आया / अटेन्डेन्ट हेतु अभ्यर्थियों का चयन शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंको के आधार पर मैरिट सूची तैयार की जावेगी।
कोण्डागांव जिले के निवासी (निवास प्रमाण पत्र धारी) अभ्यर्थियों को चयन में प्राथमिकता प्रदाय किया जावेगा। प्राथमिकता का आशय है कि सर्व प्रथम कोण्डागांव जिले के अभ्याथियों के मेरिट सूची तैयार कर चयनित किया जायेगा। कोण्डागांव जिले के अभ्यर्थी नहीं मिलने की स्थिति में संभाग स्तर के अभ्यर्थियों के चयन पर विचार किया जावेगा। संभाग स्तर पर भी अभ्यर्थी प्राप्त नहीं मिलने पर राज्य स्तर के अभ्यर्थी का चयन पर विचार किया जावेगा।
हेल्पर / आया / अटेन्डेन्ट पद हेतु जिले के स्थानीय निवासी ही पात्र होगें।
How To Apply For Samagra Shiksha Vibhag Kondagaon Recruitment 2023
इस पद के लिए वॉक इन इंटरव्यू 21/09/2023 को कार्यालय जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा, जिला-कोंडागांव (छ.ग.), कमरा नंबर 94 में आयोजित किया जाएगा।
दिनांक 21/09/2023 को समय प्रातः 11:00 बजे से 1:00 बजे तक पंजीयन एवं दस्तावेज सत्यापन किया जायेगा।
समग्र शिक्षा विभाग कोंडागांव भर्ती 2023 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-
यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।