जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ शासन की बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को रोजगार प्रदान करवाने एवं स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दिनांक 14 अगस्त 2023 को स्थान- जिला रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, रायपुर में प्रातः 11.00 बजे से सांय 02.00 बजे तक जॉब फेयर आयोजित है।
इस जॉब फेयर के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक Aspire Innovation, Rajshri Enterprices Raipur द्वारा 10वीं/12वीं उत्तीर्ण एवं ड्रायविंग लायसेंसधारी आवेदकों की भर्ती युटिलिटी, सेल्स मेन एवं ड्रायवर के 352 पदो पर रू. 12,000 / से 18,000/- प्रतिमाह वेतनमान पर भर्ती की जावेगी। युटिलिटी के पर बैंगलुरु एयरपोर्ट के लिए है।
जिसमें कम्पनी द्वारा 6 माह तक रहने व कार्यस्थल तक आने-जाने की निःशुल्क सुविधा के साथ-साथ ओव्हरटाईम करने पर अतिरिक्त वेतन भी प्रदान करेगी। छत्तीसगढ़ शासन की बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को रोजगार प्रदान करवाने विशेष प्राथमिकता प्रदान की जावेगी।
अतः जॉब फेयर में सम्मिलित होने योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर अपने बॉयोडाटा/आधार कार्ड एवं शेक्षणिक, तकनीकी योग्यता के प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते हैं।
रायपुर जॉब फेयर भर्ती 2023 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-
यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।