Kendriya Vidyalaya Durg Recruitment 2023: केन्द्रीय विद्यालय दुर्ग (Kendriya Vidyalaya Durg) में अंशकालीन सांविदा शिक्षकों की भर्ती हेतु पैनल सूची बनाने के लिए चल- साक्षात्कार का आयोजन विद्यालय परिसर में दिनांक 12.07.2023 (बुधवार) को बालवाटिका शिक्षक एवं प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (अंग्रेज़ी) के पदो के लिए किया जाएगा, जिसके अनुसार दिनांक 12.07.2023 को प्रातः 9:00 से 11:00 बजे तक पंजीयन करा सकते हैं।
पदों के नाम –
- बालवाटिका शिक्षक
- प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक TGT (अंग्रेजी)
पदों की संख्या – कुल 03 पद
विभाग का नाम – केन्द्रीय विद्यालय दुर्ग (Kendriya Vidyalaya Durg)
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 09-07-2023
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 12-07-2023
1.बालवाटिका शिक्षक पद के लिए:–
- Senior Secondary class (Class XII or its equivalent from a recognized Board with at least 50% marks and
- Diploma in nursery teacher education /Pre-school Education/Early Childhood Education Program (D.E.C.Ed) of duration of not less than two years or B.Ed (Nursery) from NCTE recognized institutions.
2.प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक TGT (अंग्रेजी) पद के लिए:–
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बंधित विषय में 50% अंक के साथ सनातक की उपाधि या समकक्ष।
- बी. एड. की उपाधि।
- प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक TGT (अंग्रेजी) टीजीटी (अंग्रेजी) स्नातक में सम्बंधित विषय के रूप अध्यापन अनुभव को प्राथमिकता।
How To Apply For Kendriya Vidyalaya Durg Recruitment 2023
साक्षात्कार हेतु इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों एवं छायाप्रति तथा एक पासपोर्ट फोटो के साथ प्रातः 9:00 से 11:00 बजे तक पंजीयन करा सकते है। शैक्षणिक योग्यता, वेतन एवं सेवा शर्तों तथा विस्तृत जानकारी हेतु विद्यालय के वेबसाइट https://durg.kvs.ac.in का अवलोकन करें एवं पंजीयन फॉर्म डाउनलोड कर, भरा हुआ फॉर्म साथ ले कर आए ।
केन्द्रीय विद्यालय दुर्ग भर्ती 2023 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-
यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।