CG Shikshak Karmi Bharti

शिक्षकों के लिए निकली भर्ती CG Shikshak Karmi Bharti 2021 – छ.ग. शिक्षक कर्मी जॉब्स

कार्यालय कलेक्टर एवं अध्यक्ष स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय संचालन प्रबंधन समिति सक्ति द्वारा एक विज्ञापन जारी कर शिक्षकों की भर्ती निकाली है। विज्ञापन को क्रमांक 3304 और दिनांक 09 मार्च 2021 से निकाला गया है जिसमे भर्ती से सम्बंधित एक एक जानकारी का विवरण दिया गया है ।

इच्छुक अभ्यार्थी को अपना आवेदन पत्र 31 मार्च 2021 तक speed post द्वारा कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी स्टेशन रोड़ पते पर पहुँचाना होगा। निर्धारित समय के बाद पहुचने वाले आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा इसीलिए यदि आप खुद को योग्य मानते है तो दिए गए पते पर 31 मार्च 2021 से पहले अपना आवेदन पहुचा दे ।

किस पद के लिए कितना रिक्त पद है और उसके लिए शैक्षणिक योग्यता क्या मांगी गई है उस पर एक नजर डालते है। कुल 3 प्रकार की भर्ती निकाली गई है जो निम्नलिखित है –

  1. व्याख्याता के लिए भर्ती निकाली गई है जो कि अंग्रेजी विषय के लिए और इन्हें अंगेजी माध्यम से पढ़ाना होगा। कुल रिक्त पद 1 है और मानदेय 38100 रुपये जिसके लिए योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अंगेजी माध्यम से अंगेजी में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
  2. व्याख्याता के लिए जो कि वाणिज्य विषय के लिए इन्हें भी अंगेजी माध्यम से पढ़ाना होगा। इसके लिए कुल रिक्त पद 1 है और इसका मानदेय 38100 रुपये है जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से वाणिज्य में स्नातक और बी.एड. का प्रशिक्षण होना अनिवार्य है।
  3. सहायक शिक्षक के लिए कुल 1 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है जिसका की विषय कला है और माध्यम इंग्लिश है। इसके लिए मानदेय 25300 रुपये है और शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंग्लिश माध्यम से कला में हायर सेकंडरी के साथ डी.एड. / डी.एल.एड. का प्रशिक्षण होना अनिवार्य है।

उपरोक्त सभी भर्ती संविदा पर निकाली गई है इस परिस्थिति में ययह पूरी तरह अस्थायी होगी और यदि किसी प्रकार की गलती या अव्यवहार के स्थिति में पकड़े जाने पर उसी समय निष्कासित किये जा सकते है।

इन पदों के लिए पुरे छत्तीसगढ़ से आवेदन कर सकते है और मौके का लाभ उठा सकते है । आवेदक की आयु 1 जनवरी 2020 तक न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए इसीलिए उम्र की जांच के लिए आपको अपने मैट्रिक का अंक पत्र सलंग्न करके पोस्ट करना होगा।

अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के द्वारा किया जाएगा जिसमे अंतिम सूची में आवेदक का न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता का मूल प्राप्तांको का 60% के बराबर तथा शैक्षणिक कौशल विषय ज्ञान अंग्रेजी संप्रेषण व साक्षात्कार हेतु 40% के बराबर होना चाहिए।

आवेदक का छत्तीसगढ़ का होना अनिवार्य है। जो भी आवेदक स्वयं को योग्य समझते है वो आवेदन कर सकते है हमारी तरफ से आप सभी को good luck.

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *